जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... लाला परिहार आमोलपठा शिवपुरी जिले के अमोला थाना की आमोलपठा पुलिस चौकी परिसर में शांति सम...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
लाला परिहार आमोलपठा
शिवपुरी जिले के अमोला थाना की आमोलपठा पुलिस
चौकी परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में चौकी प्रभारी मुकेश कुमार दुबोलिया ने बताया कि इस बार गणेश महोत्सव पर अपने- अपने घरों में प्रतिमाओं की स्थापना करें ।
किसी भी हालत में पांडाल लगाकर प्रतिमा स्थापित नहीं होंगी। इसके अलावा ध्यान रहे कि मोहर्रम पर भी किसी प्रकार की कोई भीड़ नहीं होनी चाहिए बैठक में चौकी प्रभारी ने कहा कि सभी लोग मास्क लगाकर रखे और एक मीटर की दूरी बनाकर ही रहें । घर से बाहर निकलने में बापसी लोटते समय साबुन से हाथ धौए सेनेटाईजर कर मास्क का उपयोग करे।
सभी लोग त्योहार घर पर ही शांति के साथ मनाए आमोलपठा चौकी प्रभारी मुकेश कुमार दुबोलिया ने कहा कि किसी भी प्रकार के अपराधो पर अंकुश लगाया जाएगा अपराध करने बाले अपराधी को नहीं बक्सा जाएगा शांति समिति की बैठक में बलबीर सिंह परमार डाॅ रामनिवास शर्मा डॉ बेदप्रकाश जैन पत्रकार कुलदीप सिंह परमार सरपंच पति बिनोद कुमार जैन आमोलपठा सरपंच पति सीताराम बघेल जयनगर सरपंच पति मदन सिंह गुर्जर उकायला राघवेन्द्र सिंह परमार और कई ग्रामीण भी उपस्थित थे।
COMMENTS