जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... भोपाल उत्तरप्रदेश से भागे अपराधी मध्यप्रदेश की तरफ रुख करते हैं। ऐसे कई मामले पहले भी सामने आ चुके है...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
भोपाल
उत्तरप्रदेश से भागे अपराधी मध्यप्रदेश की तरफ रुख करते हैं। ऐसे कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। अब एक बार फिर भदोही के ज्ञानपुर से चर्चित विधायक विजय मिश्रा के भदोही से भागकर एमपी की तरफ आने की खबर सामने आई है। जिसके बाद एमपी के आगर जिले के मालवा पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद यूपी पुलिस टीम विधायक को यूपी लाने के लिए रवाना हो चुकी है। कहा यह भी जा रहा है कि भदोही पुलिस की सूचना पर मध्य प्रदेश पुलिस ने यह गिरफ्तारी की है जिसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने की है।
दरअसल विधायक को आगर जिले के मालवा से हिरासत में लिया गया है। मध्य प्रदेश पुलिस का कहना है कि उनके खिलाफ मध्यप्रदेश में कोई अपराध दर्ज नहीं है। इसलिए हमने ना तो उन्हें गिरफ्तार किया है ना ही हिरासत में लिया है।उत्तर प्रदेश पुलिस की सूचना पर सुबह 9:00 बजे के करीब उन्हें रोककर थाना लाया गया है जहां से विधायक को आगर लाया गया। विधायक मिश्रा को यूपी पुलिस को सौंप दिया जाएगा। वहीं इससे पहले विजय मिश्र ने हाल ही में एक वीडियो जारी कर एनकाउंटर होने की आशंका जताई थी।
बता दें कि विधायक विजय मिश्र, उनकी पत्नी और एमएलसी रामलली मिश्रा और उनके कारोबारी पुत्र विष्णु मिश्र पर कृष्ण मोहन तिवारी ने मुकदमा दर्ज कराया था। विधायक सहित उनके परिवार पर मारपीट कर संपत्ति हड़पने के आरोप है।जिसके बाद 8 अगस्त को पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था और उन पर गुंडा एक्ट लगाया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही विधायक विजय मिश्र फरार हो गए थे। वहीं उन्होंने 1 दिन पूर्व भी वीडियो जारी कर कहा था कि ब्राह्मण होने के नाते उन्हें परेशान किया जा रहा है और पुलिस कभी भी उनका इनकाउंटर कर सकती है। वहीं उन्होंने यह भी कहा था कि चार बार से विधायक होने के कारण यह सब किया जा रहा है ताकि बनारस या चंदौली का कोई माफिया यहां आकर चुनाव लड़ सके और उन्हें चुनावी मैदान से बाहर रखा जाए।
COMMENTS