जिद्दी रिपोर्टर अपडेट...... छतरपुर लोकायुक्त ने छतरपुर जिले में बड़ी कार्रवाई की है।टीम ने अनुविभाग में पदस्थ खाद्य विभाग के कन...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट......
छतरपुर
लोकायुक्त ने छतरपुर जिले में बड़ी कार्रवाई की है।टीम ने अनुविभाग में पदस्थ खाद्य विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी धनीराम धुर्वे को 25 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोप है कि धुर्वे ने समिति प्रबंधक राजेंद्र राजपूत से फसलों की खरीदी में दो रुपये प्रति क्विंटल कमीशन की मांग की थी।
जानकारी के अनुसार, छतरपुर जिले के लवकुश नगर में पदस्थ कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी को लोकायुक्त पुलिस सागर की टीम ने 25हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी धनीराम धुर्वे ने यह रिश्वत कटहरा शासकीय दुकान के समिति प्रबंधक से मांगी7 थी, जिसकी शिकायत है समिति प्रबंधक राजेंद्र राजपूत के द्वारा लोकायुक्त पुलिस सागर से की गई थी । शिकायत की पुष्टि करने के बाद आज शाम लोकायुक्त पुलिस सागर की टीम ने लवकुश नगर जनपद परिसर में स्थित कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी धनीराम धुर्वे को उनके दफ्तर से 25हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है ।आरोपी के द्वारा यह रिश्वत गेहूं और चना खरीदी में ₹2 प्रति क्विंटल के हिसाब से संपूर्ण खरीदी की एवज में शिकायत कर्ता से मांगी गई थी
COMMENTS