जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... •इंजीनियर की मिलीभगत उजागर बिलो में दर्शाई फर्म,रेत,रॉयल्टी की जांच हुई तो होगा संपूर्ण मामला उजागर प...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
•इंजीनियर की मिलीभगत उजागर बिलो में दर्शाई फर्म,रेत,रॉयल्टी की जांच हुई तो होगा संपूर्ण मामला उजागर
पिछोर--पिछोर जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतो में रोजगार सहायक, सरपंच व सचिव की मिली भगत से फर्जी हाजरी लगाकर पंच परमेश्वर ओर मनरेगा के तहत हो रहे निर्माण के लिए स्वीकृत राशि में जमकर। भ्रष्टाचार किया है लम्बे स्तर पर घटित हुए भ्रष्टाचार की नजीर के रूप में पिछोर जनपद की पंचायतें देखी जा रही हैं। जहां कागजों में दम से विकास की गंगा बाहि जाकर शासकीय धनराशि निकाली जा रही है और धरातल आज भी विकास से कोसों दूर है जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत आसपुर में 20 लाख पटसेरा में 12 लाख,शेरगढ में 7 लाख,सलैया 8 लाख,पारेश्वर,11 लाख, नदना में 9 लाख,मनपुरा में 26 लाख,खेरवास 12 लाख, बदरवास में 6 लाख, अटरूनी,वाचरोन,15 लाख,मुहार 5 लाख,धौरा 15 लाख,गौचोनी 5 लाख, बरेला 15 लाख,बुढोन करेरा 15,लशेड़ा 9 लाख,बमना 8लाख,लाख बदरखा 8 लाख, आदि पंचायतों में 15-15 लाख रूपये कि राशि खुर्द-बुर्द की जा चुकि है, एवं विकास महज कागजों में हुआ है, धरातल पर विकास ही लापता है। जिले के अधिकारियों को पंचायतों का निरिक्षण करने की आवश्यकता है, सच्चाई स्वतः सामने आ जाएगी।
शिवम पाण्डेय पत्रकार
COMMENTS