जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... टीकमगढ़ टीकमगढ़ जिल में लोकायुक्त पुलिस ने आज एक बैंक अधिकारी और चपरासी को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्ता...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
टीकमगढ़
टीकमगढ़ जिल में लोकायुक्त पुलिस ने आज एक बैंक अधिकारी और चपरासी को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है| अन्तव्यवसायी योजना के तहत स्वीकृत लोन की दूसरी किस्त निकालने के एवज में यह रिश्वत ली गई थी|
जानकारी के मुताबिक, लोकायुक्त की टीम ने शुक्रवार को स्टेट बैंक दिगौड़ा के फील्ड आफिस महेंद्र सिंह मीणा तथा चपरासी राकेश केवट निवासी नदी धेरक दिगौड़ा को 10000 रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है| देवेंद्र कुमार अहिरवार निवासी ग्राम राजेन्द्र नगर तहसील मोहनगढ़ से फील्ड आफीसर महेंद्र सिंह मीणा ने लोन की दूसरी क़िस्त दो लाख रुपये निकालने के एवज में दस हजार रुपए की रिश्वत की मांगी थी, जिसकी शिकायत देवेंद्र ने लोकायुक्त से की।
जिसके बाद लोकायुक्त टीम ने अपना जाल बिछाते हुए शुक्रवार को रिश्वतखोर फील्ड ऑफिसर महेंद्र सिंह मीणा और बैंक के चपरासी राकेश केवट को रिश्वत की रकम के साथ रंगेे हाथों पकड़ने मेंं सफलता हासिल की।
COMMENTS