जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... •नए चौराहे के किसान कभी भी विभाग के विरुद्ध आ सकते हैं सड़कों पर •बिना सूचना ...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
•नए चौराहे के किसान कभी भी विभाग के विरुद्ध आ सकते हैं सड़कों पर
•बिना सूचना जमीन पर 33 केवी लाइन के खम्बे खडे कर दिये
•किसानों का आरोप ठेकेदार ने गलत नियत से खडे किये खम्बे ,बोले किसान
•पीडित किसानों ने विद्युत विभाग में लगाई गुहार, लेकिन नहीं हो रही सुनवाई
--पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर नगर के समीप नयाचौराहा ग्राम से विजली विभाग द्वारा हाई बोल्टेज 33 केव्ही विद्युत लाइन खेतीहर किसानों के खेतों से निकाला जाकर बिना बताये बिना सूचना के खेतों में खम्बे खडे किये जा रहे हैं। उक्त आरोप लगाते हुये पीडित किसानों ने बताया कि वे जैसे तैसे खेती के माध्यम से अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। लेकिन उनके खेतों से विजली ठेकेदार द्वारा रंजिशन गलत नियत से विजली के खम्बे खडे करवा दिये हैं। जिससे ना केवल हमारे परिवार को दबने कुचलने का खतरा बना है साथ ही हाई बोल्टेज पावर लाइन निकलने से करंट का खतरा उत्पन्न हो गया है। क्षेत्रवासियों का मानना है कि उद्योगपतियों को लाभ पहुचने की दृष्टि से किस तरह गरीब किसानों को दबाया कुचला जाता है इसके आये दिन उदाहरण सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक उदाहरण पिछोर के समीप नये चौराहा पर देखने को मिल रहा है जहां निवासरत किसानों की लाख गुहार के बाबजूद तैतीस हजार केबी के हाई बोल्ट विद्युत लाइन खेतों मैं डालने हेतु खम्बे खड़े किये जा रहे हैं। निजी खातेदार किसान इस हेतु अधिकायों के चक्कर लगा रहे हैं। परेशान किसान ठेकेदार के समक्ष गिड़गिड़ाते फिर रहे है परन्तु ठेकेदार व अधिकारी आपसी मिलीभगत के चलते किसानों की कोई गुहार नहीं सुन रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार नयाचौराहा से गरेठा रोड चकरार तक यह बड़ी लाइन जा रही है। यहां से इस लाइन को ले जाने के लिये पी.डब्लू.डी की सड़क से होकर जाने का रास्ता भी है तथा कुछेक स्थान पर गईं भी है। परंतु किसानों की मानें तो जानबूझकर बदनीयति से किसानों को बड़ा नुक्सान पहुचने की दृष्टि से यह कुचक्र रचा जा रहा है। किसान देवेंद्र राजपूत, प्रदीप मिश्रा, भगवानदास लोधी, हरनाम लोधी, भगवानदास लोधी, संगीता भदोरिया, सविता खरे ,रामस्वरूप सक्सेना ने अधिकारियों से गलत नियत से लगाये गए खम्बे को बचाने के लिए गुहार लगाई है अन्यथा की स्थिति में किसानों ने आंदोलन करने की चेतावनी दे डाली है। क्योंकि विभाग में आवेदन देने की 5 दिन बाद आज भी किसान अधिकारियों के इंतजार में है लेकिन अभी तक कोई नहीं पहुंचा है जिससे किसान आक्रोश में है
इनका कहना है
विद्युत लाइन का कार्य नयाचौराहा क्षेत्र से जारी है। संभवत: सभी पोल खडे किये जा चुके हैं। किसानों के विरोधाभास के संबंध में अभी मुझे मामला नहीं मालूम मैं इस संबंध में नयाचौराहा क्षेत्र में निरीक्षण करवाता हूॅ।
एनडी स्वर्णकार, डीई, एमपीईवी पिछोर
COMMENTS