जिद्दी रिपोर्टर अपडेट...... शिवपुरी। साहब...! शिवपुरी तहसील के ग्राम राजा की मुढैरी में स्थित उसके स्वामित्व की भूमि पर आंगनबाड़...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट......
शिवपुरी।
साहब...! शिवपुरी तहसील के ग्राम राजा की मुढैरी में स्थित उसके स्वामित्व की भूमि पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व उसके पति ने पटवारी से साठगांठ कर न सिर्फ सरकारी दर्शा दिया, वरन इस भूमि पर कब्जा भी कर लिया है। इस भूमि का सीमांकन तहसीलदार द्वारा कराया गया था, उसके सीमा चिन्ह भी उखाड़ कर फेंक दिए गए। अब यह लोग उसे व उसके परिवार को झूठे केस में फसाने की धमकी दे रहे हैं। इसलिए उन पर कार्रवाई की जाए। यह गुहार ग्राम राजा की मुढ़ैरी निवासी विष्णु चरण दुबे पुत्र नाथूराम दुबे ने एसपी राजेशसिंह चंदेल से लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
तहसीलदार से की थी शिकायत
पीड़ित विष्णुचरण दुबे ने एसपी राजेश चंदेल को सौंपे शिकायती पत्र में उल्लेख किया कि ग्राम राजा की मुढ़ैरी हल्का नं. 34 के सर्वे क्रमांक 398 में उसके स्वामित्व की भूमि पर ग्राम के ही कुछ लोगों ने अवैध कब्जा जमा लिया है। ग्राम राजा की मुढ़ैरी निवासी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ज्योति शर्मा, उसके पति डॉ. बालकृष्ण शर्मा व कुलदीप सहित परिजनों ने पटवारी अनुराग जैन से साठगांठ कर उसके स्वामित्व की भूमि के नंबर को सरकारी नंबर बता दिया। जिस जमीन का विधिवत सीमांकन कराया गया था, उसकी मुड्डियां भी उखाड़ कर फेंक दी। तहसीलदार से भी शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब यह लोग उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे हैं, जिससे उसे जान-माल का खतरा पैदा हो गया है।
COMMENTS