जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.... •योजना का लाभ देने के एवज में हितग्राही से मांगी जाती है पंचायत के कर्ताधर्ता ...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट....
•योजना का लाभ देने के एवज में हितग्राही से मांगी जाती है पंचायत के कर्ताधर्ता ओं द्वारा मोटी घूस ग्रामीणों का आरोप
•शिकायत करने पर सरपंच पति एवं सहायक सचिव सचिव द्वारा ग्रामीणों को दी जाती है धमकी
लाला परिहार आमोलपठा
मध्य प्रदेश सरकार ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामीणों को सीधा लाभ पहुंचाने के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है एवं उन योजनाओं के माध्यम से करोड़ों रुपयों का काम पंचायतों में प्रदेश सरकार दे रही है लेकिन सरकार द्वारा चल रही जन हितैषी योजनाओं को ग्राम पंचायतों के कर्ताधर्ता जैसे सरपंच सहायक सचिव एवं सचिव पलीता लगाते नजर आ रहे हैं इतना ही नहीं सरकार द्वारा शौचालय निर्माण कुटीर निर्माण एवं अन्य कई योजनाओं का लाभ पंचायत के लिए दे रहे हैं लेकिन पंचायत के कर्ताधर्ता बगैर रिश्वत लिए इन योजनाओं का लाभ गरीबो को नहीं दे रहे हैं ऐसा ही मामला करैरा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत पारागढ़ में देखने को मिला है यहां पर ग्राम पंचायत पारागढ़ में आने वाला ग्राम जयनगर के ग्रामीणों ने सरपंच पति एवं सचिव संजीव कुसमरिया सहायक सचिव अशोक लोधी पर आरोप लगाया है कि जितने भी हमारी ग्राम पंचायत एवं हमारे ग्राम जयनगर में निर्माण कार्य हुए हैं वह पूरी तरह से घटिया हुए हैं क्योंकि बारिश ने सभी घटिया निर्माणों की पोल खोल दी है एवं जितने भी निर्माण कराए गए हैं उसमें सबसे अधिक रैत एवं सीमेंट का कम से कम प्रयोग किया है एवं ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जितनी भी लोगों को कुटीर दी हैं एवं शौचालय बनवाए हैं उन सभी लोगों से रिश्वत ली है तब जाकर योजनाओं का लाभ हितग्राही को मिला है
ग्रामीणों की पीड़ा
हमारे गांव में जितने भी विकास कार्य हुए हैं सभी घटिया हुए हैं विकास कार्यों में चाहे सरकारी कुआं हो स्टॉप डेम हो या फिर सीसी सड़क हो सभी में रेत की मिलावट अधिक की गई है एवं एवं शासन की गाइडलाइन के अनुसार कोई भी कार्य नहीं हुआ है एवं सरकार से निशुल्क मिलने वाली योजनाओं का लाभ हम लोगों को जब मिल पाता है जब हमें रिश्वत देनी पड़ती
राघवेंद्र सिंह परमार ग्राम जयनगर ग्राम पंचायत पारागढ़
====================
इनका कहना है
आपके द्वारा पारागढ़ ग्राम पंचायत का मामला मेरे संज्ञान में आया है मैं जांच करवा लेता हूं अगर जांच में सत्यता पाई जाती है तो जिम्मेदारों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी
एचपी बर्मा जिला पंचायत सीईओ शिवपुरी
COMMENTS