जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.... अतुल जैन - खनियांधाना सहित देश भर के श्रद्धालु होंगे ऑनलाइन शामिल खनियांधाना । कोरोना संक्रमण के काल...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट....
अतुल जैन
- खनियांधाना सहित देश भर के श्रद्धालु होंगे ऑनलाइन शामिल
खनियांधाना ।
कोरोना संक्रमण के काल में इन दिनों जब धार्मिक आयोजनों पर रोक लगी हुई है ऐसे समय में इन दिनों श्रद्धालु अपने घर पर बैठकर ही ऑनलाइन माध्यमों से अपने धार्मिक क्रियाकलाप पूजन, प्रवचन, शिविर का लाभ ले रहे हैं । इसी क्रम में सर्वोदय अहिंसा ट्रस्ट के तत्त्वावधान में रविवार 13 सितम्बर 2020 से 20 सितम्बर 2020 तक चतुर्गति के दुखों को दूर करने वाली सोलह कारण भावनाओं के आधार से ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें खनियाधाना सहित देशभर के जैन श्रद्धालु भाग लेकर अपने ज्ञान को बढ़ाएंगे । आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी संजय जैन जयपुर तथा सचिन मोदी खनियांधाना ने बताया कि इस संगोष्ठी की प्रमुख विशेषता यह है कि विश्व स्तर पर प्रथम बार केवल विदुषी बहनों द्वारा इस प्रकार का आयोजन ऑनलाइन किया जा रहा है जिसमें देश की सुप्रसिद्ध विदुषियों के विचार हमें उक्त विषय पर जानने को मिलेंगे ।
गोष्ठी में अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त विद्वान डॉ. हुकम चंद जी भारिल्ल का मंगल सान्निध्य प्राप्त होगा । आज प्रथम दिन उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती गुणमाला जी भारिल्ल करेंगी तथा मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती आरती अशोक जी पाटनी सिंगापुर उपस्थित रहेंगी। सभा का सञ्चालन श्रीमती सुचिता राठी पुणे करेंगी।
कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती प्रीति जैन जयपुर एवं श्रीमती रागिनी जैन आगरा ने बताया कि प्रतिदिन दो विदुषियों के माध्यम से हमें दो दो भावनाओं की जानकारी प्राप्त होगी। आठ दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में देश के अलग-अलग स्थानों की 32 विदुषी बहनो के विचारों का लाभ मुमुक्षु समाज को प्राप्त होगा ।
COMMENTS