जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.... भोपाल। मध्यप्रदेश में 19 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 458 उम्मीदवारों ने नामांकनपत्र दाखिल किए हैं, जिन...
सूत्रों के अनुसार 28 विधानसभा क्षेत्रों में कल नामांकन के अंतिम दिन 254 अभ्यर्थियों के 318 नाम निर्देशनपत्र जमा किये गये। इस प्रकार नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन तक कुल 458 अभ्यर्थियों ने 597 नाम निर्देशनपत्र जमा किये।
मुरैना जिले के जौरा में 11 अभ्यर्थियों के 14 नाम निर्देशनपत्र, सुमावली में 7 अभ्यर्थियों के 8 नाम निर्देशनपत्र, मुरैना में 1० अभ्यर्थियों के 11 नाम निर्देशनपत्र, दिमनी में 5 अभ्यर्थियों के 5 नाम निर्देशन-पत्र, अम्बाह में 5 अभ्यर्थियों के 5 नाम निर्देशनपत्र, भिड जिले के मेहगांव में 3० अभ्यर्थियों के 33 नाम निर्देशनपत्र, गोहद में 16 अभ्यर्थियों के 2० नाम निर्देशनपत्र, ग्वालियर जिले के ग्वालियर में 6 अभ्यर्थियों के 7 नाम निर्देशनपत्र, ग्वालियर पूर्व में 12 अभ्यर्थियों के 13 नाम निर्देशनपत्र और डबरा में 9 अभ्यर्थियों के 1० नाम निर्देशनपत्र जमा हुए।
इसके अलावा दतिया जिले के भांडेर में 1० अभ्यर्थियों के 1० नाम निर्देशनपत्र, शिवपुरी जिले के करैरा में 3 अभ्यर्थियों के 9 नाम निर्देशनपत्र, पोहरी में 1० अभ्यर्थियों के 1० नाम निर्देशनपत्र, गुना जिले के बमौरी में 8 अभ्यर्थियों के 9 नाम निर्देशनपत्र, अशोकनगर जिले के अशोकनगर में 8 अभ्यर्थियों के 8 नाम निर्देशनपत्र और मुंगावली में 9 अभ्यर्थियों के 9 नाम निर्देशनपत्र जमा किये गये।
सागर जिले के सुरखी में 18 अभ्यर्थियों के 18 परचे, अनूपपुर जिले के अनूपपुर में 4 अभ्यर्थियों के 7 परचे, रायसेन जिले के सॉची में 12 अभ्यर्थियों के 14 परचे, आगर-मालवा जिले के आगर में 4 अभ्यर्थियों के 4 परचे, देवास जिले के हाटपिपल्या में 5 अभ्यर्थियों के 7 परचे, धार जिले के बदनावर में 3 अभ्यर्थियों के 5, इंदौर जिले के सांवेर में 12 अभ्यर्थियों के 15 परचे, मंदसौर जिले के सुवासरा में 5 अभ्यर्थियों के 8 और छतरपुर जिले के मलहरा में 19 अभ्यर्थियों के 24 परचे जमा किये गये।
बुरहानपुर जिले के नेपानगर में 3 अभ्यर्थियों के 3 परचे, खंडवा जिले के मांधाता में 6 अभ्यर्थियों के 8 परचे और राजगढè जिले के ब्यावरा में 4 अभ्यर्थियों के 5 परचे जमा हुए। सभी क्षेत्रों में मतदान ०3 नवंबर को और मतगणना 1० नवंबर को होगी। राज्य विधानसभा में कुल 23० सीट हैं और वर्तमान में 2०2 विधायकों में से भारतीय जनता पार्टी के 1०7, कांग्रेस के 88, बसपा के दो, समाजवादी पार्टी का एक और चार निर्दलीय विधायक हैं। दो सौ तीस सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए कम से कम 116 विधायकों की आवश्यकता है। ()
COMMENTS