जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.... भोपाल। राजधानी में एक सगी बहन ने अपने एसडीएम तथा स्टेशन मास्टर भाई पर गैंग रेप करने का मुकदमा दर्ज कराया है। इत...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट....
भोपाल। राजधानी में एक सगी बहन ने अपने एसडीएम तथा स्टेशन मास्टर भाई पर गैंग रेप करने का मुकदमा दर्ज कराया है। इतना ही नहीं महिला ने मां-तथा पिता पर भी भाईयों से मिली भगत के आरोप लगाए हैं। हालांकि पीडि़त महिला पर पूर्व में उसकी मां अड़ीबाजी का मुकदमा दर्ज करा चुकी हैं। वहीं मिलसरोद पुलिस का कहना है कि एफआईआर दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है। मिसरोद थाना प्रभारी निरंजन शर्मा ने बताया कि 36 वर्षीय महिला ने पुलिस को शिकायत की थी। उसने अपनी शिकायत में बताया कि था कि उसके एक भाई, जो कि भोपाल के बाहर एक जिले में एसडीएम है, का जन्मदिन फरवरी के महीने में था।
अड़ीबाजी के मामले में जमानत पर है पीडि़ता
पीडि़ता का अपने भाइयों से लंबे समय से विवाद चल रहा है। जानकारी के अनुसार महिला की शादी टूट जाने के बाद उसने दूसरी शादी की है। वह अपने मायके पक्ष के लोगों से पैसों की मांग करती है। अपने माता-पिता पर भी पैसे देने के लिए दबाव डालती है। अगस्त के महीने में उसने माता-पिता पर पैसों की अड़ी डाली थी इसकी शिकायत थाने में की गई थी। पुलिस ने इस शिकायत पर महिला के खिलाफ अड़ीबाजी का प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया था। फिलहाल वह जमानत पर है।
इनका कहना है
सगे भाइयों व पीडि़ता के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा है। इसी कड़ी में परिवार वालों ने महिला के खिलाफ अड़ाबाजी का प्रकरण भी दर्ज कराया था। भाइयों से पैसों की मांग करते हुए वाट्सएप चैट भी सामने आए हैं। इस पृष्ठभूमि को ध्यान में रखते हुए साक्ष्यों के आधार पर घटना की जांच की जाएगी।
राजेश सिंह भदौरिया, एएसपी जोन क्रमांक दो
COMMENTS