जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... • भौती,पिछोर,मायापुर, बमौरकलां में ठेकेदार की मनमर्जी से जोरो से शराब का कारोबार पिछोर। पिछोर क्षेत्र...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
•भौती,पिछोर,मायापुर, बमौरकलां में ठेकेदार की मनमर्जी से जोरो से शराब का कारोबार
पिछोर। पिछोर क्षेत्र भर में ठेकेदार द्वारा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने में आबकारी विभाग पूरी तरह नाकामयाब साबित हो रहे हैं। शासकीय शराब की दुकान की आड में शराब माफीयाओं ने गांव गांव और गली गली तक शराब की बिक्री करना शुरु कर दी है, शराब माफियाओं ने ग्रामीण क्षेत्रो के चप्पे-चप्पे तक अपना जाल फैला दिया है। लायसेंसी शराब दुकान की
आड़ में निजी वाहनो से अवैध शराब का परिवहन कर दुकानदारों तक शराब पहुंचाई जा रही है। जिस पर अंकुश लगाने में प्रशासन नाकामयाब साबित हो रहे है। पिछोर क्षेत्र के प्रत्येक गांव में खुलेआम संचालित हो रही मधुशाला प्रशासन कार्रवाई करने में अभी तक नाकामयाब साबित हो रहा है !!
इन गांव में जोड़ तोड़ से अवैध शराब का कारोबार देवगढ़,गौचोनी,नावली,बरेला,पडोरा,वीरा,मल्हावनी,रहीं चौराहा,आसपुर,वाचरोन,सेमरी,पटसेरा,महोबाडामरोन,हिम्मतपुर पिपारा, ऊमरी खुर्द,उदयपुरा,शेरगढ़,बडेरा,नांद,बमना, कालीपहाड़ी,केमखेड़ा,पडोरा,मसूरी,महुआ,पातीचक बघारी,मुहासा,पचराई, सिनावल कलां,गोलकोट ,हारथोन,घिलोंद्रा,गताझलकोई,भोडन,जुंगीपुर,बूकर्रा,खिसलोनी, मैं जमकर अवैध शराब का कारोबार
इनका कहना है -
-हमारी तरफ से ऐसी कोई परमिशन नहीं है जहां ठेका है दारू सिर्फ वहीं बिक सकती है अगर आप हमे लिखित सूची दो तो मैं कार्यवाही अवश्य करवाऊंगा
केदार मैकाले (जिला आबकारी अधिकारी)
COMMENTS