जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... पिछोर। मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मतदान प्रक्रिया की जानकारी के लिए श...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
पिछोर। मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मतदान प्रक्रिया की जानकारी के लिए शनिवार को एसडीएम केआर चौकीकर की अध्यक्षता में नगर के सरस्वती शिशु मंदिर सभागार में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान एसडीएम ने कहा, कि हम दुनिया के सुबसे बड़े प्रजातांत्रिक देश के नागरिक है। भारत में होने वाले स्वतंत्र व निष्पक्ष निर्वाचन को देखने के लिए दूसरे देश के प्रतिनिधि हमारे देश में आते हैं। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बताया, कि मतदाता निर्भीक होकर बिना किसी प्रलोभन के अपने मत का प्रयोग कर सकें इसके लिए शासन के निर्देश पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें आप सभी की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस अभियान में आप विभिन्ना कार्यक्रमो के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने में अपनी भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने बैठक में उपिस्थत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व अन्य कर्मचारियों से आह्वान किया, कि अभियान के दौरान हमें महिला एवं युवा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करना है। वहीं दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र पर पहुंचने में मदद करना है।
COMMENTS