जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... अतुल जैन बामौरकलाँ। ग्राम के शांति नगर में कंजर डेरे पर भारी मात्रा में कच्ची शराब बनाकर बेचने की सूचना पर पुलि...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
अतुल जैन
बामौरकलाँ। ग्राम के शांति नगर में कंजर डेरे पर भारी मात्रा में कच्ची शराब बनाकर बेचने की सूचना पर पुलिस ने मंगलवार को दबिश दी। कंजरों ने लहान से शराब बनाने के लिए जमीन में गड्ढे खोदकर ड्रम दफन कर रखे थे। पुलिस ने जेसीबी मंगवाकर ड्रम उखड़वाए और 10 हजार लीटर लहान के साथ 70 लीटर कच्ची शराब जब्त की है। शराब बनाने सहित 3 लाख रुपए कीमत का सामान जब्त किया है।
बामौरकला थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि बामौरकलां से लगे शांतिनगर में कंजर डेरों पर अवैध शराब बनाने की सूचना पर मंगलवार को दबिश दी। शराब बनाने वाले पुलिस को देखकर भाग खड़े हुए। जमीन पर गड्ढों में ड्रम गढ़े हुए थे जिसमें लहान से शराब बनाई जा रही थी।
जेसीबी मंगवाकर जमीन में गड्ढे 30 प्लास्टिक के ड्रम निकलवाए। जिनसे 10 हजार लीटर लहन जब्त की है। साथ ही 70 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। हाथ भटि्टयां सहित शराब बनाने का अन्य सामान जब्त किया है। शराब सहित जब्त सामान की कीमत तीन लाख आंकी जा रही है।
COMMENTS