जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.... भोपाल, 24 दिसम्बर 2020/ पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी ने समस्त जोनल अति0 पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक, रेंज उप ...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट....
भोपाल, 24 दिसम्बर 2020/ पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी ने समस्त जोनल अति0 पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक, रेंज उप पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षकों की वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से बैठक ली। बैठक में अअवि, प्रशासन, गुप्तवार्ता, महिला अपराध, एसटीएफ. प्रबंध, अजाक, दूरसंचार, नारकोटिक्स, रेल, योजना, विसबल, प्रशिक्षण, पीटीआरआई एवं सायबर सेल के अति0 पुलिस महानिदेशक भी उपस्थित रहे
पुलिस महानिदेशक ने शांतिपूर्ण उप चुनावों के लिये संबंधितों को बधाई दी गई। पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक कान्फ्रेंस में प्रधानमंत्री महोदय द्वारा लॉकडाउन अवधि के दौरान पुलिस के द्वारा दी गई सेवाओं की सराहना की गई एवं पुलिस की सकारात्मक छवि को बनाये रखने की अपेक्षा भी की गई है। पुलिस को कोर वर्किंग पर ध्यान रखते हुये व्यवसायिक दक्षता को लगातार बढ़ाने पर जोर दिया गया। फरार अपराधियों के विरुद्ध लगातार अभियान जारी रखने, प्रत्येक गंभीर अपराध के घटनास्थल पर एफएसएल टीम की विजिट अनिवार्यतः करने, गुमशुदा बालक बालिकाओं को लगातार खोजने का अभियान चलाने के निर्देश दिये गये। अनुसूचित जनजाति वर्ग के व्यक्तियों के विरुद्ध ज्यादा संख्या में अपराध कायमी के संबंध में समीक्षा करने के भी निर्देश दिये गये ।
जिलों को आवंटित बजट का उपयोग करने एवं उपयोग न होने की स्थिति में समर्पित कर अन्य जिलों को आवश्यकतानुसार पुनः आवंटन करने के निर्देश योजना शाखा को दिये गये। प्रशिक्षण शाखा को साल में सौ घंटे का ट्रेनिंग ग्रिड तैयार करने के निर्देश दिये गये हैं। सायबर काईम पर और अधिक ट्रेनिंग कराने के निर्देश भी दिये गये हैं। सड़क हादसों के संबंध में समस्त जिलों को ब्लैक/ब्लाईंड स्पॉट्स चिन्हित कर संबंधित ऐजेन्सी से आवश्यक कार्यवाही कराने के निर्देश दिये गये।
एमपी जीआरपी हेल्प एप को समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को अपने मोबाईल में डाउनलोड कर उपयोग करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त एप को बीपीआरएन्डडी एवं गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भी सराहा गया है जिसे सम्पूर्ण देश में लागू करने पर विचार किया जा रहा है।
अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के प्रति अपराधों में त्वरित कार्यवाही करने एवं राहत प्रकरण तैयार कर संबंधितों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिये गये। माह जनवरी 2021 में आयोजित होने वाले कलेक्टर/कमिश्नर/पुलिस अधीक्षक पुलिस महानिरीक्षकों की वीडियो कान्फ्रेंस के ऐजेन्डा बिन्दू के अनुसार लगातार प्रभावी करने के निर्देश गये। महिला अपराधों के संबंध में जागरूकता लाने संबंधी अभियान (सम्मान) के तहत् ज्यादा से ज्यादा कार्यवाही करने की अपेक्षा की गई। लंबित विभागीय जाँचों को एक माह में निराकृत करने के निर्देश दिये गये। सभी पुलिस अधीक्षकों को उनके जिले में लंबित पुराने अपराधों के शीघ्र निराकरण करने, सम्पत्ति संबंधी अपराधों में पतासाजी एवं बरामदगी बढ़ाने, समंस/वारंट की तामीली बढ़ाने के निर्देश दिये गये। पुलिस द्वारा किये जा रहे अच्छे कार्यो को उचित स्तर पर प्रोजेक्ट करने के निर्देश दिये गये। अवैध भूमाफिया, रेत/खनिज उत्खनन, चिटफंड कंपनियों के विरूद्ध कार्यवाही, मिलावट खोरों के विरूद्ध कार्यवाही, राशन की काला बाजारी करने वालो के विरूद्व लगातार कार्यवाही जारी रखने के निर्देश दिये गये।
COMMENTS