जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.... डीजीपी श्री जौहरी ने दिलाई शपथ भोपाल, 24 दिसंबर 2020/ पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट....
डीजीपी श्री जौहरी ने दिलाई शपथ
भोपाल, 24 दिसंबर 2020/ पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन दिवस के उच्चम मापदंडों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए उनके जन्म दिवस 25 दिसम्बर से एक दिन पूर्व 24 दिसम्बर को पुलिस मुख्यालय में भी सुशासन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी ने पुलिस मुख्यालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को कोविड-19 से बचाव के लिए शासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराते हुए सुशासन दिवस की शपथ दिलाई।
सुशासन दिवस पर पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रदेश में सुशासन के उच्चम मापदंडों को स्थापित करने के लिए सदैव संकल्पित रहने और शासन को अधिक पारदर्शी, सहभागी, जनकल्याण केन्द्रित तथा जवाबदेह बनाने के लिए सामूहिक रूप से शपथ ली।
COMMENTS