जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... प्रदेश भर मै आन्दोलन करने की दी थी चेतावनी थानाप्रभारी संगीता सिंग गौरझामर द्वारा 181 की शिकायत जबरदस्ती बं...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
प्रदेश भर मै आन्दोलन करने की दी थी चेतावनी
थानाप्रभारी संगीता सिंग गौरझामर द्वारा 181 की शिकायत जबरदस्ती बंद कराने, व आवेदक से ही मारपीट करने वाले मामले पर एसपी सागर ने टीआई गौरझामर को थाने से हटाया
देवरी -- बिगत दिनो गौरझामर थाने के अंतर्गत ग्राम मढी जमुनिया ग्राम के दलित युवक बाबू बसोर से 181 शिकायत बंद कराने को लेकर टी आई गौरझामर संगीता सिंग ने जमकर लाठी डंडो से मारपीट की थी जिसकी शिकायत दलित बाबू द्वारा एसपी आईजी से लेकर कांग्रेस के बिधायक हर्ष यादव तथा मध्यप्रदेश कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी से की गई थी जिस मामले को संज्ञान ता व गंभीरता से लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने एसपी आई जी से मिलकर बात की थी तथा टी आई पर सख्त कार्यवाही की मांग की थी जल्द कार्यवाही न होने पर पूरे मध्यप्रदेश स्तर पर उग्र आन्दोलन करने की चेतावनी दी गई थी जिसमे एसपी अतुल सिंह सागर ने मामले को गंभीरता से लिया और पूरे मामले मै निष्पक्ष जांच के निर्देश दिये थे जिसमे लापरवाही स्पष्ट होने पर कार्यवाही तौर पर थाना प्रभारी संगीता सिंग को गौरझामर थाने से हटाकर महिला प्रकोष्ठ विभाग मै भेजा गया वही प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी ने स्पष्ट रूप से कहा कि यह तो स्थान्तरण किया गया है दलित पीडित के मारपीटने करने पर कार्यवाही नही की गई है जिसको लेकर डीजीपी राज्यपाल व राष्ट्रपति तथा अन्य विभागो को पत्र भेज कर कार्यवाही की मांग करूगा व 181 मामलो को लेकर जल्द आन्दोलन करूगा वही मानवाधिकार आयोग संगठन के सागर जिला अध्यक्ष राधा मोहन चौबे ने भी स्पष्ट कहा कि मेरा संगठन कार्यवाही की मांग करेगा दलित को गलत पीटा गया है टी आई पर कार्यवाही होनी चाहिये उन का स्थान्तरण करना ये कोई कार्यवाही नही है वही पीडित दलित का कहना है स्थान्तरण करना ये कैसी कार्यवाही है मुझे 181 शिकायत करने पर पीटा है मुझे चोटे आयी है उन पर कार्यवाही क्यों नही हो रही है मै न्याय के लिये जल्द ही धरना देगू यदि न्याय नही मिला टीआई मेडम पर सख्त कार्यवाही की मांग करता हू वही क्षेत्र के भीम आर्मी अध्यक्ष , धानक समाज अध्यक्ष व अन्य दलित संगठनो ने टी आई को पद से बर्खास्त करने तथा एफ आई आई की मांग की है स्थान्तरण से सभी संगठन सहमत नही है ये तो विभाग द्वारा टी आई का ही बचाव किया गया है जल्द कार्यवाही नही होने पर सभी संगठनो ने धरना देने की बात कही l
COMMENTS