जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... जहां पिछले 10 माह से पूरा देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है , वही एक ओर हमारे देश के महान वैज्ञानिकों न...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
जहां पिछले 10 माह से पूरा देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है , वही एक ओर हमारे देश के महान वैज्ञानिकों ने इस महामारी का इलाज भी सम्भव कर दिया , जिसमें विगत दिन से देश में वेक्सिनेशन कार्यक्रम प्राम्भ हुआ , वही पिछोर में भी 25 जनवरी को पिछोर क्षेत्र का पहला टीका स्वास्थ विभाग अधिकारी डॉ ब्रह्मतीर्थ चौबे जी को स्वास्थ विभाग , पिछोर sdm के आर चौकीकर , मुख्य नगर पालिका अधिकारी राघवेंद्र पालिया तथा BMO श्री संजीव वर्मा , टी आई थाना पिछोर अजय भार्गव की मौजूदगी में टीकाकरण की शरुआत हुई । वेक्सिनेशन की जानकारी देते हुय डॉ चौबे ने बताया कि पुणे की सीरम इंस्टिट्यूट की स्वदेशी कोविशील्ड वेक्सीन लगाई जा रही है । जो कि दाँय हाथ मे लगाई जा रही है , और यह पूर्ण रूप से सुरक्षित है जिसके कोई साइड इफेक्ट नही है , यह वेक्सीन 2 चरण में लगाई जाएगी जो कि दूसरी बार 28 दिन बाद पुनः लगाई जाएगी , यह वेक्सीन सबसे पहले हेल्थ केयर वर्कर , सफाई कर्मचारी , आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लगाई जा रही है , जिसमे अभी तक स्वास्थ विभाग अधिकारी डॉ एस के राय समेत लगभग 70 नगर वासियों को लगाई जा चुकी है।
COMMENTS