जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... - पिछोर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया - पिछोर,जहां पूरे...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
- पिछोर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया
-पिछोर,जहां पूरे भारत मे 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया
पिछोर तहसील प्रांगण में राष्ट्रीय मतदाता दिवस कोविड नियम का पालन करते युवा मतदाताओं के साथ मनाया गया , इस अवसर नव युवा मतदाताओं को पहचान पत्र वितरित किए गए बही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पिछोर एसडीएम् के आर चौकीकर ने युवा मतदाताओ को सम्बोधित करते हुय कहा कि ,आप युवा मतदाता देश का भविष्य है , भारत जैसे सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश मे मतदान को लेकर युवाओ में उत्साह बढ़ाने के लिए प्रतिवर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है वहीँ उन्होंने इस अवसर पर मतदाता जागरूक जागरूकता अभियान के तहत पिछोर क्षेत्र में चल रहे सेंस अभियान की भी प्रशंसा की इस अवसर पर तहसीलदार गोविंद ठाकुर ने कहा कि मतदाता ही विधि निर्माण का आधार होता है । खास तौर पर युवा मतदाता के हाथों में देश का भविष्य होता है जिसे सँवारने में आपको आगे आना होगा। वहीँ मतदाता जागरूकता के विषय पर युवाओ की ओर से छत्रसाल महाविद्यालय के छात्र युवा मतदाता शुभाशीष भदोरिया ने कहा कि , न नशे, न नोट से किस्मत बदलेगी तो सिर्फ वोट से , वोट उसी को दे जो देश , प्रदेश , अपने क्षेत्र का विकास कर सके कार्यक्रम में युवा मतदातओं को उनके मतदाता पहचान पत्र वितरित किये जाने पर उन्होंने निर्वाचन आयोग का धन्यवाद करते हुए अपनी खुशी इजहार कीतथा कार्यक्रम का आभार व्यक्त आर आई श्री सुमन ने किया कार्यक्रम मैं प्रमुख रूप से सुरेंद्र शर्मा, सेंस प्रभारी संजय भदौरिया ,निर्वाचन सुपरवाइजर हरिदास त्रिपाठी जन प्रतिनिधि रमाकान्त पटसरिया एवं वी एल ओ मुकेश गुप्ता प्रदीप गुप्ता सौरभ शास्त्री मनीष चौबे फिरोज खान राम प्रकाश गुप्ता सहित विभागीय कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
COMMENTS