जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... आज महिला शक्ति संगठन ने मकर संक्रांति मिलन समारोह का आयोजन किया । कार्यक्रम में मुख्य अति...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
आज महिला शक्ति संगठन ने मकर संक्रांति मिलन समारोह का आयोजन किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती विभा वीरेंद्र रघुवंशी जी , कोलारस, श्रीमती ऋषिका अष्ठाना जी (पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शिवपुरी )श्रीमती नवप्रभा पढ़ेरिया जी (मम्मी जी )श्रीमती उमा जगराम यादव जी, श्रीमती पूनम के के राजोरिया जी एवं महिला शक्ति संगठन से जुड़े समस्त सदस्यों आदि की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भारतमाता की पूजा के उपरांत स्वर्गीय श्री राजमाता साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
कार्यक्रम में महिला शक्ति संगठन की कार्यकारिणी का गठन जनवरी 2021से जनवरी 2022तक के लिए किया गया । इसके बाद रामायण महाभारत पर प्रश्नोत्तरी प्रीतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसका उद्देश्य लोगो को सनातन धर्म एवं संस्कृति के प्रति जागरूक करना था।
इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार श्रीमती जागृति रजनीश तिवारी तथा द्वितीय पुरुस्कार श्रीमती उमा जगराम यादव, तृतीय पुरुस्कार रागिनी अंकित चौरसिया को मिला । तटपश्चात् डॉ परवीन मेहमूद द्वारा मातृशक्ति पर कविता सुनाई गई। महिला शक्ति संगठन की संयोजिका श्रीमती उमा जगराम यादव ने मातृ शक्ति पर अपने विचार व्यक्त किये । मुख्य अतिथि विभा जी, ऋषिका जी, मम्मी जी ने भी नारीशक्ति के बारे में बताया। एवं अंत में पूनम के के राजोरिया ने अपने संगठन का उद्देश्य एक कविता के माध्यम से बताते हुए सभी का आभार प्रदर्शित किया।
COMMENTS