जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... -पिछोर,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् मध्य भारत प्रांत का 53बा संयुक्त प्रांत...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
-पिछोर,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् मध्य भारत प्रांत का 53बा संयुक्त प्रांत अधिवेशन इंदौर में संपन्न हुआ जिसमें मध्य भारत प्रांत और मालवा प्रांत प्रथक किए गए हजारों अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में मध्य भारत प्रांत की कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें पिछोर से देवाशीष भदोरिया को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मध्य भारत प्रांत का प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया गौरतलब है कि युवाओं में खासे लोकप्रिय देबाशीष छात्र हितो के प्रति सदैव सजग रहते हैं उनकी इसी कर्मठता को देखते हुए ज्ञान शील एकता का पर्याय कहीं जाने वाली अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जो विश्व में सबसे बड़ा राष्ट्र संगठन है मैं महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है देवाशीष को प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य बनाए जाने पर राजीव पाठक सत्यम शर्मा रामपाल लोधी दीपक पाल कपिलजी निलयराज भट्ट अंकित रहोरा अमन वर्मा ज्ञानेश भट्ट प्रथम अग्निहोत्री शुभाशीषजी धर्मेंद्र सेन प्रतीक तिवारी रामू पाठक आयुष शर्मा रितिक दुबे ने बधाई दी है वहीं देवाशीष द्वारा अपने वरिष्ठ परिषद नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा की अभाविप द्वारा मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है उसका में पूर्णता पालन करूँगा
COMMENTS