जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... पिछोर। भारत की स्वतंत्रता में राष्ट्र भक्तों द्वारा जिस स्वराज का उद्घोष किया गया था उनके द्वारा जिस ...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
पिछोर। भारत की स्वतंत्रता में राष्ट्र भक्तों द्वारा जिस स्वराज का उद्घोष किया गया था उनके द्वारा जिस स्वराज की परिकल्पना की गई थी आज उनके पदचिन्हों पर देश की युबा पीढ़ी को चलने की जरूरत है इसके लिए युबाओ को आगे आना होगा और अपने अधिकारों के लिए अपने पैरों पर खड़ा होना होगा युबाओ को एक नई दिशा में चलने के लिए युबा स्वराज द्वारा आज पीछोर के छत्रसाल स्टेडियम में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन दो बर्गो में रखा गया था जिसमे 100 मीटर,200 मीटर 400 मीटर दौड़ का आयोजन रखा गया एबम साथ ही महिला बर्ग की दौड़ भी आयोजित हुई जिसमें
- 100 मी. (बालक वर्ग) प्रथम - लक्ष्य यादव , द्वितीय - अंशुल , तृतीय - अभय प्रताप सिंह , 200 मी. (बालक वर्ग) प्रथम - राहुल रजक , द्वितीय - जितेंद्र लोधी , तृतीय - अमन शर्मा , 400 मी. (बालक वर्ग)
प्रथम - अंकित लोधी , द्वितीय - अमित , तृतीय - अजय
100मी. (बालिका वर्ग) प्रथम - अनुसुइया लोधी , द्वितीय - जूली लोधी , तृतीय - निहिती पांडेय
स्वराज दौड़ प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में भैया साहब लोधी (पूर्व मंत्री म.प्र. शासन ) स्वराज प्रतियोगिता के विशिष्ट अतिथि आर.व्ही.स्कॉरल के {सी.ई.ओ} आर सुबेन्द्र एवं संजीव पुरोहित मौजूद रहे
प्रतियगिता के इस मौके पर नीरज पाठक , अतर सिंह गौर (जोंटी गुरु) , कमलेश शर्मा , रामू राजोरिया , विकास कोली , संदीप दुबे , शिवम लोधी , अमित वर्मा , वसंत गुप्ता, गुरुदत्त पाठक एवं पिछोर के गड़ मान्य नागरिक मौजूद रहे
COMMENTS