जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... बढ़ रहे राजनेतिक दखल बढ़ता भ्रष्टाचार पॉलिटिकल कनेक्शन चर्चा में शिवम पाण्डेय शिवपुरी- पिछोर जनपद विभा...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
बढ़ रहे राजनेतिक दखल बढ़ता भ्रष्टाचार पॉलिटिकल कनेक्शन चर्चा में
शिवम पाण्डेय
शिवपुरी- पिछोर जनपद विभाग के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतें में सरपंच-सचिवों द्वारा जमकर भ्रष्टाचार के क्रत्यों को बखूवी अंजाम दिलाने का कार्य पिछोर जनपद विभाग में किया जाकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाने की शर्मनाक तस्वीर पेश की जा रही है। इस परिस्थिति में जनप्रतिनिधियों व वरिष्ठ अधिकारियों का मौन रवैया इन भ्रष्टाचारियों को बढावा देने का कार्य कर रहा है।
पिछोर जनपद की ग्राम पंचायतों में इंजीनियर एसडीओ और पीओ नरेगा की मिलीभगत से घटिया फर्जी निर्माण कार्य कर फर्जी मस्टर रोल ओर फर्जी फर्मो के बिल लगाकर करोडो के भ्रष्टाचार को अंजाम दिया है पिछोर जनपद के विभागीय प्रमुखों सहायक यंत्री और इंजीनियर ने अपने कमीशन के लालच में सरपंच-सचिवों को 15 करोड रुपए कि शासकीय धनराशि का आहरण करा डालने का कारनामा किया है। पिछोर जनपद विभाग की ग्राम पंचायतों के पंचायतों के कर्ताधर्ताओं द्वारा कागजों में सैकड़ों श्रमिकों को मजदूरी करते हुए दर्शाया जाकर शासकीय धनराशि को हडपा गया है अगर इस संपूर्ण मामले की उच्च स्तरीय जांच हुई तो भ्रष्ट सरपंच सचिव,ओर रोजगार सहायक सहित कई जिम्मेदार अधिकारी सलाखों के पीछे सलाखों के पीछे होंगे
इन ग्राम पंचायतो में जमकर भ्रष्टाचार महाघोटाला
भरतपुर इमलिया ,जराय,पारेश्वर, बक्सनपुर,काकरौआठुनी,बदरखा वाचरोंन,चिननोदी,बरेला,चौमुंहा,शेरगढ़,,पडोरा,नागुली महोबा
ड़ामरोन,हप्पेपुर,
उमरीकलां,लभेडा,आदि पंचायतो में ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी की मिलीभगत से बगैर काम कराए ही लाखों रुपए खर्च दिखा दिए गए है
मशीनों से काम कराकर कर फर्जी मास्टर रोल ओर बिल लगाकर निकाली करोड़ों की राशि जिम्मेदार अधिकारियों की सांठगांठ उजागर
पिछोर जनपद की ग्राम पंचायतों में निर्माणकार्यो किये जाने वाले निर्माण कार्यों में मनरेगा की रोजगार गारंटी स्कीम के अंतर्गत मजदूरों के स्थान पर जेसीबी मशीन से कराया गया है। इसके कारण मजदूरों को कार्य नहीं मिला है जिससे आला अधिकारियों की मिलीभगत से मनरेगा योजना में जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है गरीबों के हक पर डाका डाल कर सरपंच मशीनों से काम कराकर सारी राशि खुद हड़पी है वही ग्रामीण मजदूरों का कहना है कि मजदूरी करने के लिए अन्य जिला व प्रदेशों में भटक रहे हैं। वहीं जिम्मेदारों ने अपने कमीशन के फेर में ग्राम सरपंच द्वारा सरेआम खुली छूट दे रखी है जिससे सरपंच सचिव खुलेआम भ्रष्टाचार को अंजाम देने में लगे हुए है
बढ़ रहे राजनेतिक बढ़ता भ्रष्टाचार पॉलिटिकल कनेक्शन चर्चा में इन कामो में भ्रष्टाचार
चेकडैम निर्माण,खेत तालाब,तालाब निर्माण,रपटा निर्माण,बाउंड्री निर्माण,सड़क निर्माण,साफ सफाई योजना,मेड निर्माण, वाटर हार्वेस्टिंग खनन , निर्माण,साफ सफाई योजना कार्य,होदी निर्माण,नाली मरम्मत,टेंकर मरम्मत,चबुतरा निर्माण, सीसी रोड निर्माण, रोजगार गारंटी योजना, मर्यादा अभियान, पंचपरमेश्वर, इंदिरा आवास, शौचालय निर्माण, प्रधानमंत्री आवास निर्माण, आदि योजनाओं का क्रियान्वयन बास्तविकता के धरातल पर नहीं हो रहा है सरपंच-सचिव मिलकर शासन की महत्कांक्षी योजनाओं को पलीता लगाने में लगे हुए हैं।
शिवम पाण्डेय
COMMENTS