जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... दतिया । शहर में देह व्यापार के अड्डे के रूप में बदनाम महादेव रेस्टोरेंट में ...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
दतिया । शहर में देह व्यापार के अड्डे के रूप में बदनाम महादेव रेस्टोरेंट में आज अचानक दतिया पुलिस ने छापामार कार्यवाही की।
छापे के दौरान पुलिस को रेस्टोरेंट से देह व्यापार में उपयुक्त होने वाले आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई। किंतु जैसा कि अपेक्षित था, रेस्टोरेंट के मालिक सहित एक भी महिला पुरुष मौके पर मौजूद नहीं पाया गया, जबकि प्रत्यक्षदर्शियों का कथन है कि पुलिस आगमन के ठीक पहले मिनट पहले ही रेस्टोरेंट मालिक एवं कुछ लड़के लड़कियां उक्त रेस्टोरेंट के पीछे स्थित खिड़की से निकल कर भागते देखे गए। संभवतः छापे की खबर लीक होने से संबंधितों को भागने का मौका मिल गया।
इसी क्रम में प्रेमियों के मिलन स्थल के रूप में विख्यात शहर के तीन अन्य रेस्टोरेंट, जायका रेस्टोरेंट तलैया मोहल्ला तथा जनक्स एवं अनाड़ी रेस्टोरेंट दारूगर की पुलिया पर भी पुलिस ने छापामार कार्रवाई की।
पुलिस का कहना है कि जनक्स, जायका एवं अनाड़ी रेस्टोरेंट में अवैध रूप से निर्मित किए केबिन पाये गए हैं, जिनकी कोई लीगल परमिशन नहीं है, जबकि महादेव रेस्टोरेंट में आपत्तिजनक सामग्री पाई गई है, इन्हें लीगल नोटिस देकर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
ज्ञात हो कि महादेव रेस्टोरेंट गुरुद्वारा के ठीक बगल में एवं विश्व प्रसिद्ध पीतांबरा पीठ मंदिर सहित अन्य छः मंदिरों के मध्य मुख्य सड़क पर स्थित हे
उपरोक्त पुलिस कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर के निर्देशानुसार एसडीओपी सुमित अग्रवाल के नेतृत्व में की गई। इस कार्यवाही में आर आई रवि कांत शुक्ला एवं कोतवाली पुलिस बल मौजूद रहा
COMMENTS