जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... आयकर विभाग ने फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप, विकास बहल और अभिनेत्री तापसी पन्नू के घर पर छापा मारा है. ...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
आयकर विभाग ने फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप, विकास बहल और अभिनेत्री तापसी पन्नू के घर पर छापा मारा है. मिली जानकारी के अनुसार यह छापेमारी फैंटम फिल्म्स से संबंधित है. आयकर विभाग की ओर से की जा रही छापेमारी मुंबई में कई जगहों पर की जा रही है.
जानकरी के मुताबिक इन लोगों के खिलाफ कथित तौर पर बड़े पैमाने पर आयकर की चोरी का आरोप है. इन लोगों के मुंबई और इसके बाहर स्थित घर और दफ्तरों पर छापेमारी हो रही है. मिली जानकारी के अनुसार अभी इस छापेमारी के क्रम में और भी बड़े नाम सामने आ सकते हैं.
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि फैंटम फिल्म्स के ठिकानों पर भी छापेमारी की कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही आयकर विभाग ने एक बयान में कहा कि मुंबई में फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप और अभिनेता तापसी पन्नू की संपत्तियों पर आयकर छापे मारे गए हैं. खबर ये भी है कि एजेंसी की टीमें मुंबई और 22 अन्य स्थानों पर फैंटम फिल्म्स के परिसर सहित कई स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई कर रहे हैं.
COMMENTS