जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... शिवपुरी खबर शिवपुरी शहर के शंकर कॉलोनी स्थित अनिल डंगरे के गोदाम की है जहाँ शासन के नियमो की खुलेआम ध...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
शिवपुरी
खबर शिवपुरी शहर के शंकर कॉलोनी स्थित अनिल डंगरे के गोदाम की है जहाँ शासन के नियमो की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं वही ना तो लोगो में शोसल डिस्टनसिंग देखने को मिली ना ही मास्क का उपयोग साथ ही राजश्री के डीलर अनिल डंगरे द्वारा वह अपने माल की काला बाज़ारी करते नज़र आ रहे लॉक डाउन के चलते राजश्री गुटखा का माल इस समय अनिल डंगरे के द्वारा बाजारों में माल की सप्लाई ना देते हुए खुद के गोदाम से सप्लाई कर रहे हैं वही लोगो से प्राप्त जानकारी के अनुसार वह अपने माल को उचे दामो पर भी बेच रहे हैं जिसके चलते सुबह से वह भीड़ का जमावड़ा देखने को मिलता हैं जिससे कॉलोनी वासियो को काफा परेशानी का सामना भी करना पड़ता हैं
जब इस बात की सूचना पुलिस को मिली तो वह कार्यवाही करने पहुंची तो वही मौजूद पत्रकार राहुल जैन रुद्र ,एवं रोहित मिश्रा के द्वारा जब खबर को कवरेज किया जा रहा था तब कोतवाली टी आई बादाम सिंह यादव के द्वारा मीडिया को अपना कवरेज से रोकते हुए उनके साथ माँ बहनों की गली गलौच की गयी जो कि वीडियो कवरेज के द्वारा रिकॉर्ड किया गया
जिसकी शिकायत शिवपुरी एस पी राजेश सिंह चंदेल से की गयी
COMMENTS