जिद्दी रिपोर्टर अपडेट... सावधान फर्जी टेस्टिंग का गड़बड़झाला (गुना एक नर्स ने जानकारी में बताया कि ज्यादा टेस्टिंग का बनाया जाता है दबाव) गु...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट...
सावधान
फर्जी टेस्टिंग का गड़बड़झाला
(गुना एक नर्स ने जानकारी में बताया कि ज्यादा टेस्टिंग का बनाया जाता है दबाव)
गुना कोरोनावायरस के नए रूप ने पूरे भारत में कोहराम मचाया हुआ है, ऐसे में प्रशासन से आमजन के प्रति जिम्मेदारी की अपेक्षा की गई है परंतु आए दिन जांच रिपोर्ट जिस आरटीपी
सीआर पर हम निर्भर है उसकी जांच या तो संदिग्ध होती है या फिर उसे लेकर ऐसे चौकाने वाले खुलासे हो रहे हैं ।जिससे आमजन सकते में हैं ऐसा ही एक मामला गुना जिले में आया है, जहां पर बिना जांच के ही कुछ लोगों को पॉजिटिव एवं निगेटिव कर दिया है जिन्हें ना कभी बुखार आया और ना ही उन्होंने जांच करवाई फिर भी मोबाइल पर पॉजिटिव की सूचना देकर प्रशासन बोर्ड चस्पा करने और कार्यवाही के लिए भेज दिया गया जिससे पीड़ित महिला अपनी आप बीती प्रशासन को सुनाती फिर रही है ,फिर भी प्रशासन लापरवाही का परिचय देते हुए जांच की बात कहते हुए अपना पल्ला झाड़ ले रहे हैं, प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीमती लक्ष्मी रागी निवासी बजरंगगढ़ के मोबाइल नंबर- 6265220110 पर मैसेज आया कि आपका कोविड-19 पॉजिटिव है वहीं दूसरी ओर श्रीमती मुन्नी बाई के मोबाइल नंबर- 7566045148 पर आया कि आपका कोविड रिजल्ट नेगेटिव है हास्य पद स्थिति यह है इन दोनों ने कभी कोविड-19 टेस्ट करवाया ही नहीं फिर भी फर्जी रिजल्ट देकर मानसिक तनाव देने का कार्य स्वास्थ्य विभाग कर रहा है हां इन दोनों के द्वारा वैक्सीन जरूर लगवाई गई थी संभवत: उसी आधार नंबर का उपयोग कर स्वास्थ्य विभाग अपनी फर्जी टेस्टिंग के द्वारा अधिक टेस्टिंग करना बता रहा है जिससे प्रशासन पूरी तरह से संदेह के घेरे में है इस संदर्भ में हमारे संपादक ने स्वयं मामले की गंभीरता को समझते हुए गुना की एसडीएम - अंकिताजैन से बात की जिस पर उन्होंने सारी जानकारी मंगवा कर जांच करने की बात कही।
"हम जांच करवाते हैं मुझे सारी जानकारी भेज दे।" : - अंकिता जैन एसडीएम गुना।

COMMENTS