ज़िद्दी रिपोर्टर अपडेट... पिछोर, शिवपुरी जिले की जनपद पंचायत पिछोर अंर्तगत आने बाली ग्राम पंचायत धौर्रा के सचिव अजब सिंह लोधी ने अनौखे अ...
ज़िद्दी रिपोर्टर अपडेट...
पिछोर,
शिवपुरी जिले की जनपद पंचायत पिछोर अंर्तगत आने बाली ग्राम पंचायत धौर्रा के सचिव अजब सिंह लोधी ने अनौखे अंदाज में ही कोविड-19 की वैक्सीन के टीकाकरण अभियान का प्रचार-प्रसार करना प्रारंभ कर दिया है उन्होंने अपनी ग्राम पंचायत धौर्रा तथा ग्राम पंचायत आगरा में सार्वजनिक दृश्य बालीं जगहों की दीवारों पर टीकाकरण से संबंधित लेखन कार्य करा कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है, आपको बता दें कि उक्त सचिव ने विगत वर्ष भी अपनी पंचायत के साथ साथ अन्य ग्रामों में भी कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु जरूरतमंद लोगों को निशुल्क मास्क, सेनेटाईजर तथा निशुल्क खाद्यान्न सामग्री प्रदाय कर लोगों की सहायता की थी, इस वर्ष भी कोरोना फाइटर बनकर बिगत वर्ष की भांति जरुरतमंद लोगों की हर संभव मदद कर रहे हैं, दो गज की दूरी मास्क है जरूरी और दवाई के साथ कडाई भी यह लोगों को समझा रहे हैं, इनके द्वारा किये गए कामों की प्रसंशा जनपद सहित जिला प्रशासन कर चुका है,
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट...
भोपाल-आरक्षक की बिगड़ी तबीयत,नहीं मिल रही प्रशासन से कोई भी मदद।
बिलखिरिया थाने में पदस्थ सुरेश विश्वकर्मा का कई दिनों से चल रहा बंसल अस्पताल में कोरोना का इलाज।
दमोह से लौटने के बाद कोरोना पॉजिटिव हो गए थे सुरेश।
राष्ट्रपति की ड्यूटी में गए थे आरक्षक सुरेश दमोह।
प्रशासन ने सुरेश विश्वकर्मा के इलाज के लिए परिवार को दिलाया था भरोसा।
कोरोना वायरस के इलाज में पिता लगा चुके है लाखों रुपए।
प्रशासन से मदद नहीं मिलने के बाद सुरेश के बैच के सभी साथियों ने की सहायता।
आरक्षक सुरेश विश्वकर्मा के इलाज के लिए उनके 2011 बैच के सभी साथियों ने उठाया बीड़ा।
2011 बैच के आरक्षक दिवेन्द श्रीवास्तव,योगेश गुर्जर,राकेश ठाकुर अनिता श्रीवास,पुष्लता और सुलेखा कौरव ने एक लाख रुपये का सुरेश के पिता को चेक प्रदान किया।
22 दिन से आरक्षक वेंटीलेटर पर काट रहा अपनी जिंदगी।
कोरोना वायरस के नाम पर करोड़ो खर्च करने वाली सरकार पर पुलिस नहीं सुरक्षित।
बिलखिरिया थाने में पदस्थ है आरक्षक सुरेश विश्वकर्मा।
COMMENTS