ज़िद्दी रिपोर्टर अपडेट... अभी भी महाकाल मंदिर के दो अन्य पुजारीअस्पतालों में भर्ती। उज्जैन। कोरोना से बचाव के लिए महाकाल प्रबध समिति द्वारा...
ज़िद्दी रिपोर्टर अपडेट...
अभी भी महाकाल मंदिर के दो अन्य पुजारीअस्पतालों में भर्ती।
उज्जैन। कोरोना से बचाव के लिए महाकाल प्रबध समिति द्वारा महारुद्राभिषेक व महामृत्युंजय जाप करवाया जा रहा है जो 11 दिन तक चलता रहेगा ।
महाकाल मंदिर के पुजारियों व पुरोहित में शोक की लहर छा: गई ।
अभिषेक के दौरान पुजारी पुरोहितों ने 2 मिनट के लिए मौन रह कर श्रदांजलि दी।
ॐ शांति शांति शांति🙏💐
बाबा महाकाल जी मंदिर के पुजारी पंडित श्री चंद्रमोहन गुरु जी का देवलोक गमन हो गया हे,उनके निधन का समाचार मिलते ही मंदिर में शोक की लहर छा गई
महाकाल मंदिर में कोरोना से मुक्ति के लिए पंडे,पुजारियों द्वारा मंदिर प्रबंध समिति के तत्वावधान में विशेष अनुष्ठान,पूजन किया जा रहा है,आज अनुष्ठान का दूसरा दिन है,सुबह अनुष्ठान के दौरान पंडे,पुजारियों ने 2 मिनट का मौन रखकर पुजारी चंद्रमोहन गुरु के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की बताया जाता है कि चंद्रमोहन गुरु को कोरोना हो गया था,कई दिनों से उनका उपचार अस्पताल में चल रहा था,शुक्रवार की देर रात उनके निधन की खबर मिली,शनिवार की सुबह कोरोना के नियम पालन करने के पश्चात उनका अंतिम संस्कार परिजनों ने किया,चंद्रमोहन गुरु महाकाल मंदिर के 16 पुजारियों में तथा पुजारी प्रदीप गुरु के काका जी थे,मंदिर के कुछ और पुजारी, पुरोहित भी इन दिनों कोरोना से पीड़ित है और विभिन्न अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है,महाकाल बाबा के कृपा से सभी स्वस्थ कोरोना मुक्त होंगे
दो गज दूरी एवम मास्क हे जरूरी🙏
COMMENTS