पिछोर इन दिनों जुआ और नशे की गिरफ्त में फंसता जा रहा है लॉकडाउन में आपदा में अवसर तलाशते हुए कई स्थानों पर जुए की फड़ प्रारंभ ह...
पिछोर इन दिनों जुआ और नशे की गिरफ्त में फंसता जा रहा है लॉकडाउन में आपदा में अवसर तलाशते हुए कई स्थानों पर जुए की फड़ प्रारंभ हो गए हैं ऐसा ही मामला आज पिछोर के चांदनी चौक में देखने को मिला जहां लाखों का जुआ पकड़ा गया फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में आज चिरौना निवासी कल्ला पकड़ा गया है वहीं अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस द्वारा जारी है जहां एक ओर लाखों का जुआ पकड़ने की खबर सूत्र बता रहे हैं वहीं है अभी तक पुलिस द्वारा इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई कि जुआ कितने का पकड़ा गया है गौरतलब है कि अभी कुछ दिनों पहले पिछोर की कॉलोनी गोकुलधाम में संतोष गुप्ता वनडे वालों के मकान में जुआ का फड चलता मिला था पिछोर में सेठ जी के बाद एक पंडित जी द्वारा भी जुआ संचालन का कार्य किया जा रहा है लेकिन आश्चर्य का विषय यह है कि पुलिस की मेहरबानी से फिलहाल पंडित जी बचे हुए हैं
COMMENTS