जिद्दी रिपोर्टर अपडेट... शिवपुरी जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा के द्वारा आज बीआरसी ऑफिस में जाकर पौधरोपण किया और बीआरसी अंगद सिंह तोमर जी का सम्...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट...
शिवपुरी जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा के द्वारा आज बीआरसी ऑफिस में जाकर पौधरोपण किया और बीआरसी अंगद सिंह तोमर जी का सम्मान और आभार व्यक्त किया जिसमें जेसीआई की महिलाओ ने बीआरसी ऑफिस में 6 पोधे लगाए । फिर इसके बाद जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा द्वारा एसडीएम कार्यालय जाकर एसडीएम अरविंद बाजपेयी के साथ जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा की महिलाओ ने पोधरोपन किया और एसडीएम अरविंद बाजपेयी का सम्मान किया और उनको स्मृति चिन्ह और तुलसी का पोध देकर आभार व्यक्त किया । जिसमे अध्यक्ष जेसी स्मिता सिंघल , सचिव जेसी तनुजा गर्ग , जेसी नीतू जैन (ज्वैलर्स) , जेसी नीता श्रीवास्तव , जेसी रस्मि गोयल, जेसी रुचि मंगल जेसी हंसा गोयल और सभी मेंबर्स उपस्थित थे ।
COMMENTS