पिछोर - बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपैया यह कहावत सुनी लेकिन इसका उदाहरण गत दिवस पिछोर अनुभाग में देखने को मिला जहां 30000 की खातिर पुत्र ...
पिछोर - बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपैया यह कहावत सुनी लेकिन इसका उदाहरण गत दिवस पिछोर अनुभाग में देखने को मिला जहां 30000 की खातिर पुत्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने ही पिता की मारपीट कर रुपए छुड़ा लिया प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बनोटा थाना पिछोर निवासी अमर सिंह पुत्र रघुवर लोधी को गत 30 जून को जब वह अपने सगे दामाद को 30000 देने जा रहा था उसी समय रास्ते में उसी के पुत्र गोलू लोधी भतीजा मनोज लोधी एवं हेमराज लोधी तीनों ने मिलकर सलोरा के रास्ते में मारपीट कर दी एवं 30000 छुड़ा लिया और इसकी रिपोर्ट जब अमर सिंह थाने में करने आया तो वहां भी उसको नहीं सुना गया और थाने में उपस्थित अहिरवार साहब ने दुर्व्यवहार करके भगा दिया जब इस बाबत एसपी साहब को आवेदन दिया गया जिसकी जांच भी पिछोर थाने में आई तो पुनः थाने में उपस्थित अहिरवार साहब ने ना तो फरियादी को टीआई साहब से मिलने दिया और ना ही जांच की । उल्टे धमका कर भगा दिया जिससे लुटा पिटा फरियादी अमर सिंह जो अपनों से ही सताया गया है न्याय की भीख मांगता फिर रहा है
COMMENTS