शिवपुरी- दिनांक 24.01.21 को इंदार थाना क्षेत्र में एक सर कुचली हुई अज्ञात लाश मिली, जिसके सर पर पत्थर मारकर हत्या की गई थी, उक्त सूचना पर स...
शिवपुरी- दिनांक 24.01.21 को इंदार थाना क्षेत्र में एक सर कुचली हुई अज्ञात लाश मिली, जिसके सर पर पत्थर मारकर हत्या की गई थी, उक्त सूचना पर से थाना इंदार में अज्ञात आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 21/21 धारा 302 भादवि का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया, विवेचना में अज्ञात मृत्तक की शिनाख्त हुई, जो सकतपुर थाना कैन्ट जिला गुना के रूप में हुई।
पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चन्देल के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार भूरिया और अनुविभागीय अधिकारी कोलारस श्री अमरनाथ वर्मा के मार्गदर्शन में एक टीम गठित कर विवेचना प्रारम्भ की गई। थाना प्रभारी इंदार के. एन. शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की पतारसी के संबंध में लगातार प्रयास कर साक्ष्य एकत्रित किये गये, विवेचना में टेक्नीकल साक्ष्यों की भी मदद ली गई, तो पता चला कि मृतक का एक महिला से प्रेम संबंध चल रहा था एवं लगातार उसके घर आना-जाना था, उसी महिला के एक अन्य व्यक्ति से भी संबंध थे, महिला ने उसे बताकर मृतक की हत्या करने की योजना बनाई, चुंकि मृतक नावतेगिरी, झाड़ फूंक और देवी-देवताओं पर गोठ कार्यक्रमों में ढाॅंक बजाने का काम करता था, आरोपी पुरूष ने मृतक से पहले जान-पहचान बनाई एवं इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने दिनांक 23.01.21 की रात्रि में गोठ के बहाने से बुलाकर उसे अपनी मोटरसायकल से ढांक बजाने के बहाने से लाया, जैसे ही ग्राम मगरोरा के पास मृतक पेशाब करने के उतरा तो आरोपी द्वारा पीछे से सिर में पत्थर मारा बाद में सिर को पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी, बाद लाश को छिपाने के उद्येश्य से मसूर के खेत में खींचकर डाल दिया था। पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना मंे एक महिला आरोपी एवं एक पुरूष आरोपी को गिरफ्तार कर मृतक की ढांक, घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल, मोबाईल फोन आदि विधिवत जप्त किए गए हैं। बाद दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय मंे पेश किया गया। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा उक्त मामले में पुलिस टीम को 10000 रू की नगद राशि से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।
इस अंधेकत्ल का पर्दाफाश करने में थाना प्रभारी इंदार उनि के. एन. शर्मा, सउनि रमेश शर्मा, आरक्षक प्रदीप गुर्जर, राहुल कुमार, दीपक तोमर, सुनील भील, महिला आरक्षक ज्योति शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।
COMMENTS