शिवपुरी। शहर की गणेश कॉलोनी में नकाबपोश बदमाशों ने आरएमपी डॉक्टर के घर को निशाना बनाया। उन्होंने डॉक्टर और उनकी पत्नी समेत दो बच्चों को बंधक...
शिवपुरी। शहर की गणेश कॉलोनी में नकाबपोश बदमाशों ने आरएमपी डॉक्टर के घर को निशाना बनाया। उन्होंने डॉक्टर और उनकी पत्नी समेत दो बच्चों को बंधक बनाया और लाखों का माल ले गए। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की है। 35 वर्षीय डॉक्टर मेवाराम उर्फ संजय पुत्र आशाराम शर्मा ने बताया कि वह पत्नी और बच्चों के साथ कमरे में सो रहे थे। अलसुबह करीब 4 बजे चार हथियारबंद बदमाश छत के रास्ते से आए और छत के गेट की कुंडी तोड़ कर भीतर दाखिल हुए। बदमाशों ने घर में अंदर प्रवेश करने के बाद ड्राइंग रूम का गेट तोड़ा बाद बेडरूम की कुंदी को उखाड़कर भीतर घुस आए। उन्होंने सीधे कनपटी पर कट्टा तान दिया और बच्चों को मारने की धमकी देते ज्वेलरी और नकदी के बारे में पूछा। डॉक्टर ने बताया कि बेडरूम में जो बदमाश घुसे थे, उन्होंने पूरी फैमिली को कंपल में लपेट लिया था, सिर्फ सिर ही दिख रहा था। बदमाश ने पत्नी के गले पर चाकू रखकर ज्वेलरी के बारे में पूछ लिया। इतना ही नहीं उसके जेवर भी उतरवा लिए। डॉक्टर संजय ने बताया कि बदमाश 2 सोने के हार, 7 सोन की अंगूठी, 2.5 लाख रुपए, 3 मोबाइल, एलईडी और दोनों गाडिय़ों की चाबी ले गए हैं।
पुलिस अधीक्षक ने किया मौका मुआयना
घटना की जानकारी लगने पर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। इस मौके पर एफएसएल प्रभारी डॉ. एचएस बरहादिया, कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील खेमरिया, देहात थाना प्रभारी निरीक्षक विकास यादव मौजूद रहे।
COMMENTS