शिवपुरी। जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के ग्राम खटका से 4 दिन पहले लापता 21 वर्षीय युवक का शव जंगल में मिला है। शव को देख अंदाजा लगाया जा रहा ...
शिवपुरी। जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के ग्राम खटका से 4 दिन पहले लापता 21 वर्षीय युवक का शव जंगल में मिला है। शव को देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसकी मौत 2 से 3 दिन पहले हुई है। लाश को जंगली जानवरों ने क्षत-विक्षत कर दिया था। घटना की जानकारी लगने पर एफएसएल प्रभारी डॉ. एचएस बरहादिया और बैराड थाना प्रभारी नवीन यादव मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।
बैराड़ थाना क्षेत्र के ग्राम खटका का दिनेश पुत्र शिवदयाल धाकड़ 22 अप्रैल को बिना बताए घर से कहीं चला गया था। परिजनों ने 24 अप्रैल को बैराड़ थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। सोमवार सुबह शव गांव से लगे जंगल में मिला है। पुलिस को शव के पास से जहर की खाली शीशी मिली है। प्रारंभिक पड़ताल में पता चला है कि युवक पास के ही गांव की एक युवती से प्रेम करता था। युवती के परिवारवालों ने उनकी शादी नहीं करवाने का फैसला लिया। उधर, लड़की ने भी परिवार की मर्जी से शादी करने की बात कही। संभवत: इसी से दुखी होकर उसने जान दी। हालांकि पुलिस दूसरे एंगल पर भी जांच कर रही है। एफएसएल प्रभारी डॉ. बरहादिया द्वारा घटनास्थल का भौतिक परीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किए।
COMMENTS