जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... :- आज ग्यारस पर 1100 दीपों की महा आरती होगी. पिछोर के पश्चिमी छोर पर स्थित माता का पावन धाम गौरैया...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
:- आज ग्यारस पर 1100 दीपों की महा आरती होगी.
पिछोर के पश्चिमी छोर पर स्थित माता का पावन धाम गौरैया माता मंदिर इन भागवत कथा के पावन प्रसंगों से गुंजायमान हो रहा है .अयोध्या धाम से पधारे भागवत आचार्य श्री रविशंकर जी महाराज सिद्ध पीठ रमैया बाबा के श्री मुख से भागवत कथा का वाचन दिनांक 8 मई से 15 मई तक चल रहा है कथा के प्रमुख व्यवस्थापक पंडित कृष्ण कुमार शर्मा भज्जू महाराज है.वही कथा पारीक्षत के रूप में प्रमुख यजमान नरेंद्र कनकने श्रीमती मीना कनकने है कथा के चतुर्थ दिवस श्री रवि महाराज ने राम जन्म एवं कृष्ण जन्म का पावन चरित्र सुनाते हुए बताया कि किस तरह से से विप्र धेनु सुर संत हित ,,प्रभु का इस धरा धाम पर अवतरण होता है .बधाई गीतों के मध्य भक्तों ने जन्म महोत्सव का भरपूर आनंद लिया.
वहीं कथा के पंचम दिवस एकादशी के पावन पर्व पर आज 1100 दीपो की महा आरती गौरैया माता के दरबार में की जाएगी
भागवत कथा के साथ श्रद्धालु गौरैया माता के दिव्य दर्शन तथा भैरव बाबा एवं चंदेल बाबा के दर्शन का लाभ पा रहे हैं.
COMMENTS