जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... प्रधान आरक्षक बने अजेन्द्र सिंह परिहार आमोलपठा शिवपुरी जिले में 14 वर्षों से पुलिस मह...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
प्रधान आरक्षक बने अजेन्द्र सिंह परिहार
आमोलपठा
शिवपुरी जिले में 14 वर्षों से पुलिस महकमें में आरक्षक के पद पर अजेन्द्र सिंह परिहार सेवाएं दे रहे थे पुलिस महकमे में इन्होंने गंभीर मामलों में वरिष्ठ अफसरों के साथ रहकर कई मामलों का खुलासा कर अहम भूमिका निभाई है ! वहीं जिले में आरक्षक पद पर रहकर जिले के विभिन्न थानों में पदस्थ रहते हुए निष्ठापूर्ण अपने कर्तव्य को निभाया है ! जहां इनके सरल स्वभाव को लेकर जनप्रतिनिधियों व लोगों ने इन्हें सराहा है वहीं शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया एवं करैरा एसडीओपी जी डी शर्मा के मार्गदर्शन में आरक्षक अजेन्द्र सिंह परिहार का पुलिस प्रशासन की सूची में प्रधान आरक्षक के पद पर प्रमोशन किया गया है ! आरक्षक से प्रधान आरक्षक बनने के बाद उनकेे मित्रों व आमोलपठा चौकी प्रभारी नीरज राणा ,थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी, होमगार्ड सैनिक हनुमत सिह गौड, प्रधान आरक्षक राजबहादुर सिंह सिकरवार, पुलिस आरक्षक कुलदीप सिंह मांजी, भीमेन्द्र सिंह गुर्जर, व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाइयां दी
COMMENTS