जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.... शिवपुरी के बैराड़ थाना अंतर्गत नगरीय क्षेत्र के मुख्य बाजार में स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर शराब ना देने पर कु...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट....
शिवपुरी के बैराड़ थाना अंतर्गत नगरीय क्षेत्र के मुख्य बाजार में स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर शराब ना देने पर कुछ शराबियों ने मिलकर शराब दुकान के सेल्समैन के साथ जमकर मारपीट की। जिसकी शिकायत शराब दुकान के सेल्समैन ने बैराड़ थाने में पहुंचकर दर्ज कराई है।
शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे सेल्समैन अजय प्रताप सिंह बुंदेला (29) ने बताया कि 11 के आसपास अंग्रेजी दुकान पर में और मेरे साथ देवेंद्र शिवपुरी, नितेश राय, दीपेश राय और राहुल राय थे। इस बीच हम दुकान बंद करने की तैयारी में थे कि शराब दुकान पर ऊंची बरोद के महेश धाकड़, अमर सिंह धाकड़ दोनों लोग आए और दारू उधार मांगने लगे। दोनों नशे में धुत थे। दुकान बंद होने की बात दोनों से कहीं गई तो वह गाली-गलौज करने लगे। इस बीच उनका एक साथी शिब्बू धाकड़ भी शराब दुकान पर पहुंच गया। तीनों लोगों ने जमकर शराब की दुकान पर हंगामा कर दिया। इस बीच जब उन्हें रोका तो महेश ने शराब की बोतल को उठाकर उसके सिर में मार दिया और उसी बीयर की बोतल को उसने पेट में मार दी जिससे वह बुरी तरीके से लहूलुहान हो गया वह लोग इतने पर ही नहीं रुके इसके बाद उन्होंने लाठी और डंडों से हमला बोल दिया जिसके बाद सभी को चोटें आई हैं रात्रि में में घायल अवस्था में शिवपुरी के जिला अस्पताल में ठेकेदार द्वारा भर्ती कराए गया जहां से लौटने के बाद दुकान पर किए गए हंगामे की शिकायत दर्ज कराने बैराड़ थाने पहुंचा। बैराड़ थाना पुलिस ने शराब की दुकान के सेल्समैन की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
COMMENTS