ज़िद्दी रिपोर्टर अपडेट.... 👉 *वाह रे आभासी दुनिया के तहलकाकारो,खूब तूल दिया तुमने आर्मी की तैयारी कर रहे युवाओं के मामले को.......
ज़िद्दी रिपोर्टर अपडेट....
👉 *वाह रे आभासी दुनिया के तहलकाकारो,खूब तूल दिया तुमने आर्मी की तैयारी कर रहे युवाओं के मामले को....?*
👉आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहे मामले को जबरन तूल दिया जा रहा है..!यह निंदनीय है..!
आर्मी भर्ती की इच्छा से कुछ नौजवान फिजिकल कॉलेज में तैयारी कर रहे थे जो पसीने से तरबतर होने पर मात्र बनियान उतारे होंगे ...!बस इस मामले को इतना तूल दे दिया गया जैसे कि उन्होंने सार्वजनिक स्थान पर कोई अश्लीलता फैला दी हो...??वीडियो बनाते हुए पब्लिक इकट्ठी कर ली गयी,पुलिस बुला ली गयी,वीडियो सोशल मीडिया पर भी सनसनीखेज अंदाज में अपलोड हो गया...!ऐसा महसूस हो रहा है जैसे बहुत बड़ी अश्लीलता परोस दी गयी हो...?वाह रे इस मामले को तूल देने बाले कर्णधारों,आपने आभासी दुनिया पर बहुत बड़ी देश सेवा करके "शिवपुरी"को बचा लिया!न जाने क्या से क्या हो जाता...?जय हो आपकी..???
क्षमा चाहूंगा,लेकिन यह कपड़े उतारने वाली खबर तो ऐसे प्रसारित हुई जैसे आर्मी की तैयारी कर रहे इन बच्चों ने सार्वजनिक स्थान पर अश्लीलता फैलाते हुये बड़ा गुनाह कर डाला..!क्या इससे इनका मनोबल नहीं गिरेगा..? आप सोचिए क्या यह वास्तविकता में अश्लीलता फैला रहे थे ..?अरे यह बेचारे तो शरीर तोड़ प्रैक्टिस कर के देशभक्ति का जज्बा पाले सेना में जाने के लिए प्रयासरत हैं! 4 किलोमीटर दौड़ने के बाद शरीर से पसीना पानी की तरह बहता है जिसमे बनियान सुखाने के लिये उतार दी तो क्या गुनाह कर डाला...??आर्मी भर्ती में भी ऐसे ही बिठाए जाते है..!
जिस सज्जन ने भी वीडियो बनाया है उन्होंने ऐसा क्या देख लिया जो इस वीडियो को इस तरीके से बनाया और डाला है जैसे इन बच्चो ने अश्लीलता फैला दी हो ...?यदि उन्हें समझाना भी था सहज भाव में इन बच्चों को कह देते इस प्रकार से वीडियो बनाकर नौटंकी करने की क्या जरूरत थी ..?क्या इससे इन बच्चों का मनोबल नहीं टूटेगा..?पुलिस,पब्लिक....,क्या है ये..! जिस सज्जन ने भी इस मामले में बखेड़ा खड़ा किया है उनसे अनुरोध करना चाहूंगा कि इतने बड़े ग्राउंड के एक कोने में यदि यह बच्चे देश सेवा का जज्बा पाल प्रैक्टिस कर रहे हैं तो क्या परेशानी थी ..?एक बार उनकी मेहनत जरूर देखना जिसमें इन के शरीरों से कितना पसीना निकलता है ..!
👉और हां,यहाँ यह भी कहना चाहेगे कि जिन बच्चों के साथ यह हुआ ,व्यक्तिगत मैं उनमें से किसी को भी नहीं जानता हूं..!
यदि इन नोजवानो पर कोई भी कार्यवाही हुई तो हम इसका पुरजोर विरोध करेंगे उसके लिए चाहे सड़को पर ही क्यों न उतरना पड़े..!!
(इस घटना की व्यक्तिगत रूप से निंदा करते है ।सेना में जाने के इछुक इन नोजबानो का मनोबल तोड़ना ठीक नही था।दुख है....!)
(व्यक्तिगत निजी विचार...
COMMENTS