जिद्दी रिपोर्टर अपडेट... चरित्र प्रमाण पत्र पर हाताक्षर कराने गया अरविंद पाल *चरित्र प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर करने पर 500 रूपय की मांग* *ला...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट...
*चरित्र प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर करने पर 500 रूपय की मांग*
*लाला परिहार आमोलपठा*
करैरा अनुविभाग के अन्तर्गत अमोला
थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी ईमानदारी को लेकर सबसे अच्छी मानी जाती है क्योंकि थाना क्षेत्र में उनकी सेवाएं एवं कार्यप्रणाली बहुत अच्छी रहती है।
लेकिन कुछ स्टाफ के लोगों द्वारा भुखमरी इतनी परी है कि सरकार काफी बेतन देने के बाद भी पेट नहीं भर पा रहा है। केवल अमोला थाना प्रभारी की छवि को धूमिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहें हैं।
ऐसा ही एक मामला सामने आया है आमोलपठा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम जयनगर निवासी अरबिन्द्र कुमार पाल बुधवार की सुबह करीब 8 बजे अमोला थाना पहुंचा जहां पुलिस स्टाफ में बैठे दो खा की बर्दी में उन्हीं मे से एक व्यक्ति द्वारा चरित्र प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर करने के 500 रूपय की मांग की गई।
जब मैंने कहा कि इतने पैसे लगते हैं सर जी तो बोले सौ रूपये कम करके देदे फिर में बहा से बिना हस्ताक्षर के लोटने लगा थोडा सा चलकर आगे आया फिर मुझे बुला लिया बोले तू कितने देगा मैने कहा सर में तो गरीब हू आमोलपठा में जैन समाज की जनरल स्टोर की दुकान पर रहे कर मजूरी करता हू पैसे नहीं लगते बोले ठीक है दौसौ दे में इतनी ही बैश करते हुए दौसौ रूपय देकर चलता बना ।
अमोला थाने पर कुछ ऐसे बर्दी धारी बैठे हुए हैं जो दलाली करने में जुटे हुए जहां अमोला थाना क्षेत्र इतना बडा है कि क्षेत्रो के ग्रामीणों सरकारी काम-काज में चरित्र प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर करने के लिए 500 रूपय देना पड रहें हैं।
COMMENTS