जिद्दी रिपोर्टर अपडेट... * पुलिस कि मिली भगत से फल फूल रहा अबैध रेत का कारोबार* *लाला परिहार आमोलपठा* करैरा अनुविभा...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट...
*पुलिस कि मिली भगत से फल फूल रहा अबैध रेत का कारोबार*
*लाला परिहार आमोलपठा*
करैरा अनुविभाग के अमोला थाना अंतर्गत आमोलपठा पुलिस चौकी क्षेत्र में डंम्फरो का झमेला तो फिलहाल बंद है लेकिन ट्रैक्टर ट्रॉलीओ में रेत भर अबैध उत्खनन का कारोबार जारी हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आमोलपठा क्षेत्र में करीब एक दर्जन ट्रैक्टर ट्रॉलीओ से बिना किसी डर के कारण नदी नालो में अबैध रेत का कारोबार जम कर चल रहा है। जिसे देखने बाला कोई नजर नहीं आ रहा
बारिश के चलते नंदी नालों में रेत सिमटकर इकठ्ठी हो जाती हैं जिससे ट्रैक्टर मालिक पुलिस से सांठ- गांठ करके पांच - छे माह तक गांव में ही दो हजार से लेकर पच्चीस सौ तक रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली खाली कर रहे हैं।
प्रभारी मंत्री की बात को ताक पर रखकर आमोलपठा चौकी प्रभारी नीरज राणा सरे आम उनका उल्लंघन किया जा रहा है रात- दिन खुल कर अबैध उत्खनन का कारोबार जम कर चल रहा है।
सुनने में आया है कि आमोलपठा पुलिस चौकी पर पांच से दस हजार रूपए माह की एंट्री जमा होतीं हैं फिर धडल्ले से ट्रैक्टर ट्रॉली में अबैध रेत का कारोबार जम कर चलाया जाता है । किन-किन क्षेत्रों में होता है अबैध उत्खनन उडबाहा, उकायला, जयनगर, सौन्हर, पारागढ,थरखेडा आदि में फल फूल रहा रेत का जखीरा है।
COMMENTS