जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.... खनियधाना - जीवन मे शिक्षक की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है समाज राष्ट्र का उत्थान शिक्षक के अथक परिश्...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट....
खनियधाना - जीवन मे शिक्षक की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है
समाज राष्ट्र का उत्थान शिक्षक के अथक परिश्रम से होता है उक्त उदबोधन पिछोर एस डी एम बृजेंद्र सिंह यादव ने खनियाधाना जनपद सभागार मैं आयोजित वीएसी सीएसी की एक महत्वपूर्ण बैठक में दिए उन्होंने कहा कि आप लोग मॉनिटरिंग अमला शिक्षा जगत की एक महत्वपूर्ण इकाई है शिक्षकों के मध्य बैठकर छात्रों को सर्वश्रेष्ठ कैसे दिया जा सकता है इस पर कार्य करते रहे एसडीएम श्री यादव ने अपने पूर्व के के अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि शिक्षादान के प्रतिफल आज मैं प्रशासनिक जिम्मेदारी पर हूं उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सघन मॉनिटर की प्रक्रिया चलेगी अतः समस्त विद्यालय समय से खुलें बैठक में खनियाधाना बीआरसीसी संजय भदोरिया ने अपने सभी वी ए सी , सी ए सी साथियो की और से एसडीएम सर को आश्वस्त करते हुए कहां की हम सभी लगातार मेहनत करके खनियाधाना क्षेत्र को शिक्षा में सर्वश्रेष्ठ बनाएंगे - बही गत दिवस निरीक्षण में शासकीय मा विद्यालय बामोर कला में शैक्षणिक गुणवत्ता श्रेष्ठ मिलने पर विद्यालय को एस डी सर दुवारा सम्मानित किया गया साथ ही जिन विद्यालयों में अनियमितता मिली है उन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए
गुणवत्ता सुधार हेतु खनियधाना बीआरसीसी का सघन भ्रमण जारी
जिला शिक्षा केंद्र शिवपुरी द्वारा विद्यालयों के सुधार के क्रम में दिए गए निर्देश के क्रम मे खनियाधाना बीआरसीसी संजय भदोरिया द्वारा गत दिवस बमोर खुर्द, अछरोनी, बामोर कला , बिजरावन ,पोटा के स्कूलों का निरीक्षण किया गया जहां प्राथमिक विद्यालय पोटा में गंभीर अनियमितताएं मिलने पर नोटिस जारी कर प्रभारी का चार्ज बदलने की कार्रवाई की गई इसके साथ ही निरीक्षण में जहां गंभीर अनियमितता मिल रही है उन पर कार्रवाई की जा रही है वहीं अच्छे विद्यालयों को प्रोत्साहित किया जा रहा है
COMMENTS