जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... •जिप सीईओ ने स्कूल का किया निरीक्षण बच्चों के साथ किया मध्यान्ह भोजन मध्यान भोजन करते हुए की फोटो खनि...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
•जिप सीईओ ने स्कूल का किया निरीक्षण बच्चों के साथ किया मध्यान्ह भोजन
![]() |
मध्यान भोजन करते हुए की फोटो |
खनियाधाना में जिला पंचायत सीईओ श्री उमाकांत मरावी ने गोलाकोट मै नवनिर्मित भव्य अमृत सरोवर का भ्रमण किया इस दौरान अमृत सरोवर पिकनिक प्वाइंट पर आए खनियाधाना के शासकीय अशासकीय विद्यालय के बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए जिला पंचायत सी ई ओ ने उनसे खूब बातचीत की उन्होंने बच्चों को जल संरक्षण ,पर्यावरण, पर्यटन एवं नैतिक शिक्षा के बारे में विस्तार से बताया। श्री मरावी ने कहा की अमृत सरोवर घूमने आए बच्चों को यहा प्राकृतिक वातावरण के साथ-साथ अपने क्षेत्र की विपुल संपदा आध्यात्मिक एवं सामाजिक परिवेश की जानकारी से भी परिचय होता है, इस दौरान स्थानीय जनपद पंचायत के द्वारा छात्र छात्राओं को स्वलपहार भी कराया गया इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष अध्यक्ष श्रीमती अनीता लोधी उपाध्यक्ष संजय शर्मा जनपद सीईओ आर पी गोरसिया , पिछोर जनपद सीईओ पुष्पेंद्र खनियधाना बीआरसीसी संजय भदोरिया ए पी ओ विकास गोयल एवं स्थानीय पंचायत के के प्रतिनिधि शहर बड़ी संख्या में बच्चे एवं नागरिक उपस्थित थे
•माध्यमिक विद्यालय गोलाकोट का जिला पंचायत सीईओ ने किया निरीक्षण
•मध्यान भोजन छात्र छात्राओं के साथ किया जिला पंचायत सी ई ओ ने
खनियाधाना के एकीकृत माध्यमिक विद्यालय गोलाकोट का जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमाकांत मरावी जनपद अध्यक्ष श्रीमती अनिता लोधी उपाध्यक्ष संजय शर्मा ने निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाएं वेहतर मिलने पर विद्यालय एवं विभाग को बधाई दी इस दौरान श्री मरावी ने छात्रों के साथ पंक्ति में बैठकर मध्यान भोजन किया
COMMENTS