जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... रवीन्द्र जैन प्रदेश के प्रशासनिक गलियारों में एक लेडी अधिकारी का नाम चर्चा में है। असल में लेडी अधिका...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
रवीन्द्र जैन
प्रदेश के प्रशासनिक गलियारों में एक लेडी अधिकारी का नाम चर्चा में है। असल में लेडी अधिकारी के नाम की चर्चा किसी नवाचार या किसी उत्कृष्ट कार्य को लेकर नहीं हो रही है, बल्कि उन पर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर हो रही है। हाल ही में राजधानी से रुखसत होकर मालवा के बड़े जिले में पहुंची लेडी अफसर के खिलाफ शिकायतों के पुलिंदा भ्रष्टाचाररोधी एजेंसी और सत्ता के ताकतवर दरवाजों तक पहुंच रहे हैं। शिकायतों में महिला अधिकारी को "क्वीन ऑफ करप्शन" की संज्ञा तक दे डाली है। शिकायत में तो यहां तक आरोप है कि "क्वीन ऑफ करप्शन" के सिर पर सत्ता में बैठे ताकतवर नौकरशाह का भी हाथ है। नौकरशाही को इसका बेसब्री से इंतजार है कि "भ्रष्टाचार की रानी" पर सरकार की टेढ़ी नजर होती है या नहीं।
COMMENTS