जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.... कायाकल्प के तहत हो रहे सीसी निर्माण कि आम जनों ने मुक्त कंठ से की प्रशंसा कायाकल्प सीसी निर्माण कार्य...
कायाकल्प के तहत हो रहे सीसी निर्माण कि आम जनों ने मुक्त कंठ से की प्रशंसा
कायाकल्प सीसी निर्माण कार्य एक मॉडल के रूप में प्रस्तुत कर रही है नगर परिषद पिछोर
पिछोर नगर परिषद द्वारा कराए जा रहे कायाकल्प कार्य के अंतर्गत सीसी निर्माण कार्य का आम नागरिको ने मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए बताया यह अपने आप में नगर परिषद का प्रशंसनीय कार्य है क्योंकि लंबे समय से पिछोर बस स्टैंड के आसपास बंबई बजरिया अस्पताल रोड नई बस्ती आदि का यह कार्य अति आवश्यक हो गया था जिसे वर्तमान नगर परिषद टीम ने समझ कर करवाया वही इस कार्य की गुणवत्ता को लेकर आम जनता ने तारीफ करते हुए कहा अब तक का सबसे अच्छा उच्च गुणवत्ता का कार्य किया जा रहा है जहां पूरे समय हम लोगों की निगाह के सामने काम होता है तथा वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समय-समय पर कार्य का निरीक्षण किया जा रहा है कार्य के संबंध में हमारे संवाददाता ने जानकारी ली तो पाया की सी सी निर्माण में पेपर स्क्रिप्ट से काम हो रहा है, चैनलों का प्रॉपर उपयोग किया जा रहा है, एमसेंट लगाई जा रही है तथा क्यू टेस्ट किए जा रहै है तकनीकी दृष्टि से जहां यह कार्य उच्च गुणवत्ता का है वही मांग के अनुसार डस्ट और बालू पर्याप्त मात्रा में उपयोग की जा रही है काम की गुणवत्ता क्वालिटी यह बता रही है कि काम इतना मजबूत हो रहा है कि आने वाले कई वर्षों तक इसे अच्छे रूप में याद रखा जाएगा क्योंकि यह कार्य बीच बस्ती का है जिसके चलते नगर परिषद की अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष पार्षद एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा अधिकारियों का भी समय-समय पर इस काम की मॉनिटरिंग करने से भी काम की गुणवत्ता श्रेष्ठ हुई है इसके अतिरिक्त अगर हम बात करें तो सीसी निर्माण पर आमजन भी अपनी निगाह रखे हुए हैं।
ऐसे कुछ जागरूक नागरिकों से हमने बात की तो उन्होंने बताया कार्य से हम पूर्ण संतुष्ट है तथा इस बात के लिए नगर परिषद के इंजीनियर जयदीप शाक्यवार को विशेष रूप से धन्यवाद देना चाहेंगे जिनके मार्गदर्शन में इतनी क्वालिटी का कार्य हो रहा है
*क्या कहना है आम नागरिकों का*
***नगर परिषद द्वारा कायाकल्प का कार्य वास्तव में कायाकल्प जैसा ही हो रहा है हम सभी देखते हैं कि कार्य मापदंडों के अनुरूप हो रहा है इसके लिए नगर की अध्यक्ष बधाई की पात्र हैं वही इंजीनियर और ठेकेदार को में अच्छे काम के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा
विष्णु शर्मा दुकानदार रेडीमेड गारमेंट्स बस स्टैंड बस स्टैंड
**नगर परिषद द्वारा डलवाई जा रही सीसी रोड से हम दुकानदारों को बहुत अधिक लाभ मिलने वाला है , अच्छा काम होने से लंबे समय तक चलेगा इसके लिए नगर परिषद की पूरी टीम धन्यवाद की पात्र है
इरफान खान दुकानदारकोर्ट रोड बस स्टैंड
**एक बात मैं कहना चाहूंगा कि अच्छे काम का भी लोग इस शहर में विरोध करते हैं इतना शानदार काम हुआ है इसके लिए ठेकेदार जो भी है उन्हें हमारा व्यापार संघ बधाई देता है यह कहना है सुदामा गुप्ता, प्रशांत गुप्ता राम बिहारी झा आदि जिम्मेदार जागरूक नागरिक एवं दुकानदारों का
**इस संदर्भ में जब हमारे संवाददाता ने इंजीनियर का पक्ष जानना चाहा तो उपयंत्री जय दीप शाक्यवार ने कहा की कायाकल्प का कार्य पूर्ण गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए शासन-प्रशासन के निर्देशों के क्रम में किया जा रहा है जिसमें प्रॉपर क्यूरिंग (तलाई) की जा रही है पेवर स्क्रिप्ट और चैनलो के साथ सीसी रोड निर्माण किया जा रहा है, एमसेंट का उपयोग हो रहा है क्यूटेस्ट किए जा रहे हैं तथा इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है की शहर के मध्य यह सीसी निर्माण एक मॉडल के रूप में हम सभी को बता सके इसी दृष्टि से अध्यक्ष जी के निर्देश के क्रम में तकनीकी दृष्टि से भी सबसे बेहतरीन काम कायाकल्प का हो रहा है
**सीसी निर्माण कायाकल्प के तहत हो रही है जिसे लेकर कुछ विरोध की भी आहट सुनाई दी जिस पर काम कर रही एजेंसी एसएस एसोसिएट के प्रबंधक ने कहा अच्छे कार्य का विरोध करना कुछ लोगों का प्रथम दायित्व है, यह भाई लोग हैं जो खुद तो कुछ काम करते नहीं है तो दूसरे अच्छे कामों के बारे में आलोचना करना इनका शौक बन गया है तथा कुछ ऐसे समाचार पत्र जिनका आर एन आई में रजिस्ट्रेशन नही है है और न ही डी पीआर है।
ऐसे फर्जी न्यूज़पेपर आम जनता को ब्लैकमेल एवं गुमराह करने की दृष्टि से भ्रामक खबरें निकालते रहते हैं ऐसे लोगों के विरुद्ध एफ आई आर कराने के लिए तथा शासकीय काम में आकर रुकावट डालने को लेकर हम एक बड़ी कार्यवाही हेतु माननीय एसपी कलेक्टर को आवेदन दे रहे हैं तथा कार्यवाही भी करवा कर रहेंगे क्योंकि यह वही लोग हैं जो पिछोर नगर के विकास में बाधक बन कर काम में आए दिन अडंगा डालते रहते हैं
COMMENTS