जिद्दी रिपोर्टर अपडेट गरीबों के साथ हो रहा भेदभाव, कर्मचारी दिखा रहे दबंगई , स्थान सेमरी एसबीआई स्टेट बैंक तहसील पिछोर जिला शि...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट
गरीबों के साथ हो रहा भेदभाव, कर्मचारी दिखा रहे दबंगई ,
स्थान सेमरी एसबीआई स्टेट बैंक तहसील पिछोर जिला शिवपुरी
पुलिस वाले कर रहे नियमों का उल्लंघन, बैंक में स्थित गार्ड साहब, दबंगई से बात करते हैं गरीब व्यक्तियों पर दिखा रहे दादागिरी, गरीब व्यक्ति सुबह से लाइन में लगे हैं लेकिन नंबर नहीं आ रहा, जो पढ़े लिखे हैं या नौकरी वाले हैं वह बगैर लाइन में लगे अपना काम करवा रहे हैं, वहीं करीब व्यक्ति बता रहे हैं कि हम सुबह से लाइन में लगे हैं भूखे प्यासे 1 दिन में काम नहीं होता तीन-चार दिन में काम होता है, हम लाइन में लगे और हमारे सामने 15 लोग नियम का उल्लंघन करके अपना काम करवा रहे , कोई फार्मो की सुविधा नहीं बैंक पर, बगल की दुकान से फार्म 10रु मैं लेना पड़ रहा है, कोई बताने को नहीं कैसे क्या भरना है और क्या कागज लेकर आना है, इस प्रकार सेमरी स्टेट बैंक के ग्राहकों को परेशानी है वही उल्लंघन करने वाले वर्दी वाले साहब महोदय जी से बात की गई तब उन्होंने बताया कि एसडीओपी जी का बहुत जरुरी काम था इसलिए नियम का उल्लंघन किया, अब सवाल यह बनता है कि सर्विस करने वालों के लिए क्या कोई कानून का पालन नहीं करना चाहिए, क्या गरीबों पर दबंगई से बात करना चाहिए, भाई शासन प्रशासन मौके पर जांच कर गरीबों का काम करवाने की कृपा करें !
COMMENTS