पिछोर विधायक पहुंचे बामौर कलाँ गौशाला, गौ संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की विधायक ने गौशाला में किया पौधारोपण जनभागीदारी से च...
पिछोर विधायक पहुंचे बामौर कलाँ गौशाला, गौ संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की
विधायक ने गौशाला में किया पौधारोपण
जनभागीदारी से चलाई जा रही गौशाला के संचालन की तारीफ की
शिवपुरी जिले के पिछोर से विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केपी सिंह बामौरकलां में संचालित की जा रही मां बंगलावाली गौशाला का निरीक्षण किया और यहां पर गौ संरक्षण को लेकर किए जा रहे प्रयासों की सराहना की । पिछोर विधायक ने इस दौरान मां बंगलावाली गौशाला में पौधारोपण किया और लोगों से हरियाली बढ़ाने का संदेश दिया।
बामौरकलां में जनभागीदारी आधारित मां बंगलावाली गौशाला संचालित की जा रही है जिसमें स्थानीय लोगों और सरपंच के प्रयासों से यह गौशाला संचालित हो रही है जिसमें कई लोगों ने दान दिया है। पिछोर विधायक केपी सिंह ने इस गौशाला का निरीक्षण किया और यहां गौ- संरक्षण को लेकर किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। गौशाला समिति के लोगों की तारीफ करते हुए पिछोर विधायक केपी सिंह ने कहा कि गौ संरक्षण के लिए प्रयास सराहनीय है। कई लोग ऐसे होते हैं जो दान देना चाहते हैं लेकिन उचित व्यक्ति नहीं मिलता लेकिन यहां की गौशाला संरक्षण समिति ने अच्छा काम किया है और कई दानदाता यहां इस सराहनीय प्रयास में मदद के लिए आगे आए हैं। आगे भी ऐसे ही प्रयास जारी रहें उन्होंने इसकी शुभकामनाएं दी। इस मौके पर गौशाला संरक्षण संचालन समिति के सदस्यगण और बामौरकलां के गणमान्य नागरिक गण मौजूद रहे।
COMMENTS