कर्नाटक में हुई जैन संत की हत्या का विरोध: बामौर कलाँ में रैली निकालकर प्रदर्शन किया कर्नाटक जैन आचार्य संत कामकुमार नंदी जी की निर्मम हत्य...
कर्नाटक में हुई जैन संत की हत्या का विरोध: बामौर कलाँ में रैली निकालकर प्रदर्शन किया
कर्नाटक जैन आचार्य संत कामकुमार नंदी जी की निर्मम हत्या के विरोध व हत्यारों पर त्वरित कार्रवाई की मांग को लेकर गुरुवार को बामौर कलाँ में जैन समाज सड़कों पर उतरा। विरोध प्रदर्शन करते हुए सकल जैन समाज बामौर कलाँ ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के नाम थाना प्रभारी बामौर कलाँ को एक ज्ञापन सौंपा हैं।
बता दें कि कर्नाटक के बेलगांव जिले में चिकोड़ी तालुक में नंदी पर्वत पर जैन तीर्थ स्थल पर जैन समाज के संत कामकुमार नंदी जी की 5 जुलाई को आरोपी हसन दलायत एवं नारायण मौला के द्वारा निर्मम हत्या कर उनके शरीर के टुकड़े-टुकड़े करके बोरवेल में डाल दिया था। संत की निर्मम हत्या के बाद पूरे भारत में जैन समाज आक्रोशित है इसी के चलते आज बामौर कलाँ में जैन समाज ने विभिन्न मांगों को लेकर एक विरोध रैली भी निकाली है। यह रखी प्रमुख मांगे, जैन मुनि की हत्या की साजिश का पूरा खुलासा जल्द से जल्द होना चाहिए, जैन ट्रस्ट द्वारा आरोपियों को 6 लाख उधार देने के स्थान पर जैन मुनि द्वारा रुपए उधार देने की गलत व झूठी खबर को बंद होना चाहिए।, निर्मम हत्या का मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाना चाहिए।, कर्नाटक में जैन संतों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए।, कर्नाटक में जैन धर्म तीर्थ व संतों की सुरक्षा के लिए जैन संरक्षण बोर्ड की स्थापना होनी चाहिए।
सकल जैन समाज बामौर कलाँ के कीर्ति जैन का कहना है कि अगर केंद्र सरकार और कर्नाटक सरकार ने उनकी मांगें जल्द ही नहीं मानी तो मध्यप्रदेश सहित पूरे भारतवर्ष में जैन समाज आमरण अनशन करेगा।
COMMENTS