सिरसौद में परिवार पर हमला, बाईको से आए थे 1 दर्जन हमलावर- 5 वाहनों को किया छतिग्रस्त:SP से शिकायत पोहरी। खबर शिवपुरी शहर के एसपी आफिस से म...
सिरसौद में परिवार पर हमला, बाईको से आए थे 1 दर्जन हमलावर- 5 वाहनों को किया छतिग्रस्त:SP से शिकायत
पोहरी। खबर शिवपुरी शहर के एसपी आफिस से मिल रही हैं जहां एक पूरा परिवार और गावं वाले शिकायत लेकर पहुंचे कि बीती रात को पड़ोसी गांव के रहने वाले समुदाय विशेष के लोगों ने अचानक हमारे घर पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें पांच गाड़ियों के शीशे को छतिग्रस्त किया। साथ ही आरोपियों को अवैध हथियार से परिवार पर जानलेवा हमला किया। जिसमें परिवार के लोग बाल बाल बचें।
जानकारी के अनुसार सिरसौद गांव के रहने वाले भगवान लाल जाटव स्व:काशीराम जाटव ने एसपी शिवपुरी को बताया कि 9 जुलाई की रात 8:30 बजे गांव के पास स्थित कलारी पर पड़ोस के गांव के रहने वाले सलमान पठान, जगदीश कुशवाह निवासी भटनावर ने मेरे बड़े भाई राजेश जाटव के साथ इन लोगों ने गाली गलौज कर पहले मारपीट की, इसके बाद इन्होंने थाने में जाकर हमारे खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज करा दी थी।
शुक्रवार की रात लगभग 9 बजे 5 बाइकों पर सवार होकर 10 से 12 लोग आये और हमारे परिजनों पर जानलेवा हमला किया। साथ ही हमारे परिवारजनों की बहन बेटियों के साथ अश्लील गालियां दी। और अभद्र व्यवहार किया। इसके अलावा आरोपियों ने हमारे उपर अवैध हथियार से फायर भी किया।
इसके बाद आरोपियों ने हमारे घर पर रखी, पांच वाहनों के शीशे तोड़े, जिसमें एक बस,एक बेन, दो कार व एक स्कूटी के शीशों को सरियों से तोड़ा। इसके बाद जब हमने इस मामले की शिकायत सिरसौद थाने में गए तो सिरसौद थाने में पदस्थ एएसआई जगदीश भलाल ने हमारी बहन बेटियों के साथ अभद्र व्यवहार किया साथ ही गंदी गंदी गालियां दी। और लगभग आधा घंटा थाने बैठने के बाद हमारी रिपोर्ट दर्ज की।
पूरा परिवार व गांव वाले पहुंचा एसपी के पास, एसपी ने दिया आश्वासन
बताया जा रहा हैं कि फरियादी भगवानलाल आज सुबह लगभग 11 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभी वाहनों और अपने परिजनों व गांव वालों के साथ पहुंचा। जिसके बाद लगभग डेढ़ घंटे एसपी ऑफिस के बाहर खड़े होने के बाद पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने भगवान लाल से मुलाकात की साथ ही हमला हुए वाहनों को भी चेक किया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने मौके पर मौजूद सिरसौद थाना प्रभारी को सख्त निर्देश दिये कि आरोपियों के विरूध कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करें।
COMMENTS