शिवपुरी सफा बैतूल माल द्वारा किया गया कोर्स व ड्रेस का वितरण रिर्पोटर मुहम्मद इसरार शिवपुरी - विगत कई वर्षों से शिवपुरी जिले में सामाजिक कार...
शिवपुरी सफा बैतूल माल द्वारा किया गया कोर्स व ड्रेस का वितरण
रिर्पोटर मुहम्मद इसरार
शिवपुरी - विगत कई वर्षों से शिवपुरी जिले में सामाजिक कार्य कर रही सामाजिक संस्था शिवपुरी सफा बैतूलमाल द्वारा कई वर्षों से कई यतीम बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में सहायता दी जा रही है शिवपुरी सफा बैतूल माल द्वारा यतीम बच्चों को स्कूल में प्रवेश कराया जाता है साथ ही अन्य खर्चों का वेहन कीया जाता है। बैतूल माल के इस शिक्षा मिशन में सहयोगी संस्था वीनस कान्वेंट स्कूल है जोकि छात्रों को इस मिशन के अंतर्गत फ्री शिक्षा देती है।
दिनांक 5 अगस्त 2023 को वीनस कॉन्वेंट विद्यालय में शिवपुरी सफा बैतूल माल के इस शिक्षा मिशन के अंतर्गत छात्रों को ड्रेस ,कोर्स व स्कूल बैग का वितरण किया गया। साथ ही विगत वर्ष उत्रीण हुए छात्रों को अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए पुरस्कार भी दिया गया । इस कार्यक्रम में शहर काजी वली उद्दीन सिद्दीकी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। साथ ही शिवपुरी सफा बैतूल माल से हाफिस सिराज, हाफिज दानिश, मौलाना जुबेर , जाबिर पठान, मुहम्मद इसरार, रहबर अफगानी अन्य साथी शामिल रहे।
इस कार्यक्रम में वीनस कान्वेंट स्कूल की संचालिका शमीम अफगानी द्वारा बच्चों को समाज सेवा व शिक्षा का महत्व बताया गया साथ ही समझाया गया की सफलता का मूल मंत्र शिक्षा ही है। शहर काजी वली उद्दीन सिद्दीकी जी द्वारा बच्चों का मनोबल बढ़ाया गया तथा समय-समय पर बच्चों से मिलने का आश्वासन दिया।
COMMENTS